Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर माता के दर्शन के लिए नहीं होगी परेशानी, इस स्टेशन पर दो मिनट तक रुकेगी ये ट्रेनें
Chaitra Navratri 2023 Train station Halt: चैत्र नवरात्रि के मौके पर देश के कई हिस्सों में मेले का आयोजन होता है. इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कुछ स्टेशन पर कुछ ट्रेन के नए स्टॉपेज की घोषणा की है. जानिए किन स्टेशन पर कितने मिनट तक रुकेगी कौन सी ट्रेन.
Chaitra Navratri 2023 Train Halt station: चैत्र नवरात्रि 2023 22 मार्च से शुरू हो गई है. इस मौके पर हर साल कई शहरों में मेले का नवरात्रि मेले का आयोजन कियाा जाता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए नए स्टॉपेज की घोषणा की है. बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्स्प्रेस समेत कुछ ट्रेन दो मिनट तक अटेली स्टेशन में रुकेगी. आपको बता दें कि इससे पहले मैहर में आयोजित वाले मां शारदा नवरात्रि मेले के लिए वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन मैहर स्टेशन पर लगभग पांच मिनट तक रुकेगी.
अटेली स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें
उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस (20474) 21 से 30 मार्च तक अटेली स्टेशन पर रात नौ बजकर 31 मिनट पर पहुंचेगी और रात नौ बजकर 34 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. 22 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस (20473) अटेली स्टेशन रात नौ बजकर 32 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवाना होगी.
मैहर स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेन
वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि 25 मार्च 2023 से लेकर एक अप्रैल 2023 तक वलसाड मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051) मैहर स्टेशन पर दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी और यहां पर पांच मिनट तक रुकेगी. ये दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर इस स्टेशन से रवाना होगी. 27 मार्च से लेकर तीन अप्रैल 2023 तक मुजफ्फरपुर- वलसाद एक्सप्रेस (19052) मैहर स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी और दोपहर 12 बजे निकलेगी.
For the convenience of passengers & to clear the extra rush during the Chaitra Navratri Mela from 22nd to 31st March, 2023, few trains will be provided with temporary stoppage at Ateli station@RailMinIndia @drmbct pic.twitter.com/NAMiCZC4Ds
— Western Railway (@WesternRly) March 22, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रात ढाई बजे पहुंचेगी ये ट्रेन
22 मार्च 2023 से तीन अप्रैल 2023 तक सूरत-छपरा तापती गंगा एक्सप्रेस (19045) मैहर स्टेशन को रात ढाई बजे पहुंचेगी और 2.40 पर निकलेगी. 22 मार्च 2023 से पांच अप्रैल 2023 तक छपरा-सूरत तापती गंगा एक्सप्रेस (19046) मैहर स्टेशन पर रात 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और पांच मिनट बाद 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
23, 27 और 30 मार्च 2023 को बांद्रा टर्मिनस चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22451) अटेली स्टेशन पर आठ बजकर चार मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट बाद आठ बजकर छह मिनट पर रवाना होगी.
10:35 AM IST