अजमेर जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें! छह महीने तक पालघर स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें , नोट कर लें पूरा टाइम टेबल
Train additional stoppage: यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस स्टेशन-अजमेर एक्सप्रेस और अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी.
Train additional stoppage: यात्रियों के सुविधाओं के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज की घोषणा की है. बांद्रा टर्मिनस से अजमर जाने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस स्टेशन-अजमेर एक्सप्रेस (12996/96) पालघर स्टेशन में छह महीनों तक कुछ देर के लिए रुकेगी. इसके अलावा अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस (16209/10) भी महाराष्ट्र के पालघर में छह महीनों तक रुकेगी. जानिए किस वक्त ये ट्रेनें पालघर स्टेशन पहुंचेगी.
इस वक्त दोनों ट्रेनें पालघर रुकेगी ट्रेनें
बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस (12995) पालघर शाम छह बजकर 26 मिनट पर पहुंचेगी. ये दो मिनट तक पालघर स्टेशन में रुकेगी. इसके बाद ये छह बजकर 28 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. ऐसे ही अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (12996) दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुककर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. ये दोनों ट्रेनें 30 मार्च 2023 और 31 मार्च 2023 से पालघर स्टेशन पर रुकेगी.
For the convenience of passengers, additional stoppage has been provided at Palghar station to Train No. 12995/96 BDTS-Ajmer Exp & Train No. 16209/10 Ajmer-Mysuru Exp on experimental basis for a period of 6 months. @drmbct pic.twitter.com/ZKzZwRLhLO
— Western Railway (@WesternRly) March 28, 2023
दो मिनट पालघर स्टेशन पर रुकेगी अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस
पालघर स्टेशन पर अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस की अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था है. अजमेर- मैसूर एक्सप्रेस (16209) पालघर रात आठ बजकर 37 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये रात आठ बजकर 39 मिनट पर चलेगी. इसी तरह मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (16210) पालघर पर रात 11 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये 11 बजकर 19 मिनट पर निकल जाएगी. ये व्यवस्था 30 मार्च 2023, 31 मार्च 2023 से लागू होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
29 मार्च 2023 को बोरीवली-वलसाद (09085) ट्रेन वापी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी. वहीं, 29 मार्च को ही बांद्रा वापी एक्सप्रेस (09159) भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी.
03:51 PM IST