पश्चिम बंगाल को मिलेगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा! 30 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कहां से कहां चलेगी
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन निश्चित तौर पर उत्तर बंगाल में पहाड़ियों और डुआर्स के साथ-साथ सिक्किम के सफर करने वाले टूरिस्ट को आकर्षित करेगी.
Vande Bharat Express Train: पश्चिम बंगाल को 30 दिसंबर को पूर्वी भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में नए साल का तोहफा मिलने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) तक इस ट्रेन (Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे.न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, मोदी (PM Modi) के हावड़ा स्टेशन से वर्चुअली जोका-बीबीडी बाग मेट्रो कॉरिडोर के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन करने की भी संभावना है.
Vande Bharat Express हावड़ा से सुबह खुलेगी
खबर के मुताबिक, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह खुलेगी और दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. फिर देर शाम हावड़ा लौट आएगी. आपको बता दें, इस रूट पर पहले से एक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है, दोपहर में हावड़ा से चलती है और करीब रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri)पहुंचती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) निश्चित तौर पर उत्तर बंगाल में पहाड़ियों और डुआर्स के साथ-साथ सिक्किम के सफर करने वाले टूरिस्ट को आकर्षित करेगी. खासकर ऐसे टूरिस्ट जो अपने डेस्टिनेशन तक जाने से पहले सिलीगुड़ी में रुकना नहीं चाहते हैं.
नमामि गंगा प्रोजेक्ट की मीटिंग
पीएम मोदी (PM Modi) 30 दिसंबर को ही नमामि गंगा प्रोजेक्ट की मीटिंग के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को पहले ही आमंत्रित कर चुके हैं. यह मीटिंग कोलकाता में ही भारतीय नौसेना के मुख्यालय आईएनएस नेताजी सुभाष में बुलाई गई है.यह हुगली नदी के तट पर स्थित है. आपको बता दें, हुगली नदी गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी है जो भारत में समुद्र से मिलती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) पहले ही कह चुकी हैं कि वह इस मीटिंग में शामिल होंगी.
क्या चर्चा होगी
TRENDING NOW
खबर में कहा गया है कि नमामि गंगा प्रोजेक्ट की मीटिंग में गंगा, भागीरथी और हुगली नदी के किनारे सुविधाओं के अपग्रेडेशन के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर चर्चा होगी. इसमें नदी,उसके किनारों की सफाई, ड्रेजिंग, वनीकरण और घाटों की बहाली शामिल है. गंगा-भागीरथी-हुगली चैनल भारत का राष्ट्रीय जलमार्ग-1 है. सरकार इस रूट की नौवहन क्षमता को और मजबूत करने की इच्छुक है. इस मीटिंग के बाद पीएम (PM Modi) कोलकाता में मैन ऑफ वॉर जेटी में भारतीय नौसेना के एक फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट में सवार होने और हावड़ा की हुगली नदी पार जा सकते हैं. यहां से वह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express train in West Bengal)को हरी झंडी दिखाने हावड़ा स्टेशन तक सड़क मार्ग से जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 AM IST