Water from Air: आ गई अब हवा से पानी बनाने की मशीन, इन रेलवे स्टेशनों पर हो रही इ्न्स्टॉल, जानें कैसे काम करता है यह
Water from Air: सीएसएमटी स्टेशन में 5, दादर में पांच, कुर्ला में एक, ठाणे में चार, घाटकोपार में एक और विखरोली में एक कियोस्क (MEGHDOOT) लगाने की तैयारी है.
Water from Air: पानी आपने कई स्रोतों से अब तक पिया है. अब आप हवा से बना पानी भी पी सकते हैं. यह पानी आपको देश की चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा. दरअसल, सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में Maithri Aquatech Pvt Ltd. जो यह पानी बनाती है, को 17 रेलवे स्टेशनों पर मेघदूत (MEGHDOOT) नाम से एटमॉस्फेरिक वाटर जेनरेटर (Atmospheric Water Generator) कियोस्क लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इसके लिए पांच साल का लाइसेंस दिया गया है.
इन स्टेशनों पर लग रही हैं मशीन
कंपनी ने इसके लिए 25,50,000 रुपये की फीस पेमेंट किया है. यानी एक कियोस्क मशीन के लिए 1.50 लाख रुपये सालाना फीस चुकाई है. यह 17 कियोस्क कुल छह रेलवे स्टेशन पर लगाया जा रहा है. खबर के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन में 5, दादर में पांच, कुर्ला में एक, ठाणे में चार, घाटकोपार में एक और विखरोली में एक कियोस्क (MEGHDOOT) लगाने की तैयारी है.
TRENDING NOW
कियोस्क को पानी के सोर्स की जरूरत नहीं
कंपनी के मुताबिक, एटमॉस्फेरिक वाटर जेनरेटर (MEGHDOOT) एक डिवाइस है जो हवा से पानी निकालता है. Maithri Aquatech का मेघदूत नाम के इस कियोस्क को पानी के सोर्स की जरूरत नहीं होती है. इस मशीन को ऑन करने के एक घंटे के अन्दर ही पानी (Water from Air) जेनरेट होने लगता है. यह मशीन (Atmospheric Water Generator) इसलिए भी खास है क्योंकि इसका मेंटेनेंस जीरो है. यह पर्यावरण के भी काफी अनुकूल है.
08:51 PM IST