विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम रेटिंग के साथ मिला 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट', जानिए आखिर ये दिया क्यों जाता है
ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के अधिकार में आने वाले विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station) को ग्रीन कॉन्सेप्ट्स अपनाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा प्लेटिनम रेटिंग के साथ 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट' से सम्मानित किया गया है.
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम रेटिंग के साथ मिला 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट', जानिए आखिर ये दिया क्यों जाता है
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम रेटिंग के साथ मिला 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट', जानिए आखिर ये दिया क्यों जाता है
ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के अधिकार में आने वाले विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station) को ग्रीन कॉन्सेप्ट्स अपनाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा प्लेटिनम रेटिंग के साथ 'ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट' से सम्मानित किया गया है. बताते चलें कि IGBC द्वारा दिए जाने वाली रेटिंग में प्लेटिनम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. इस पहल को अपनाने से नेगेटिव पर्यावरणीय प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है. दिनांक 24 जनवरी, 2023 को विशाखापत्तनम में आयोजित एक समारोह में डीआरएम/वाल्टेयर अनूप सत्पथी ने आईजीबीसी विशाखापत्तनम चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. एस विजयकुमार से सर्टिफिकेट प्राप्त किया.
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को 100 में से 82 अंक मिले
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन इस प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट को प्राप्त करने वाले देश के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है. विशाखापत्तनम ने पर्यावरण की 6 अलग-अलग कैटेगरी में 100 में से 82 अंक हासिल किए हैं.
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन ने इन कैटेगरी में किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय रेलवे के पर्यावरण निदेशालय ने आईजीबीसी के सहयोग से हरित रेलवे स्टेशन रेटिंग सिस्टम को विकसित किया है. ये पानी के संरक्षण, वेस्ट मैनेजमेंट, एनर्जी एफिशिएंसी, फॉसिल फ्यूल के सीमित उपयोग, प्राकृतिक सामग्री के उपयोग पर न्यूनतम निर्भरता और उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य और कल्याण जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को संबोधित करता है. विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन ने दीर्घकालिक सुविधाओं, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ऊर्जा एवं जल दक्षता, स्मार्ट हरित पहल, नवाचार और विकास जैसी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है.
आईजीबीसी के सर्वे और सिफारिशों के आधार पर उठाए गए कदम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. एमआरएफ शेड बनाकर कचरे को अलग करना
2. रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में पानी की उपलब्धता के लिए 500 केएलडी एसटीपी की स्थापना तथा संचालन
3. बिजली की बचत करने के लिए सोलर पैनल स्थापित करना
4. उन्नत तरीके से विकसित यात्री सुविधाएं प्रदान करना
5. शत-प्रतिशत एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल करना
ये उपलब्धि पूरी तरह से एनएचएम विंग के नेतृत्व में सभी विभागों के सामूहिक प्रयास के माध्यम से हासिल की गई है.
09:32 PM IST