पश्चिम रेलवे ने 53 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे, आसानी से मिलेगा कनफर्म टिकट
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 53 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में डिब्बे जोड़े जाने पर बड़ी संख्या में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीटें कनफर्म हो सकेंगी.
पश्चिम रेलवे ने 53 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे ने 53 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 53 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में डिब्बे जोड़े जाने पर बड़ी संख्या में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीटें कनफर्म हो सकेंगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गर्मी की छुट्टियों के लिए रेल टिकटों की मांग काफी अधिक बढ़ गई है. कई नियमित ट्रेनों में काफी लम्बी वेटिंग लिस्ट है. इसको ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.
कुछ ट्रेनों में जुलाई तक के लिए बढ़े डिब्बे
गर्मी की छुट्टियों के लिए विशेष ट्रेन
भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे जोन ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों के लिए अब तक लगभग 81 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ियां लगभग 1360 फेरे लगाएंगी. ये विशेष रेलगाड़ियां एक मई से अब तक घोषित की गई हैं.
अहमदाबाद - सुलतानपुर एक्सप्रेस में डिब्बा बढ़ा
65 फीसदी ट्रेनें पूर्व के लिए
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कुलतार सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब तक चलाई गई विशेष रेलगाड़ियों में लगभग 65 फीसदी ट्रेनें पूर्व की ओर चलाई गई हैं जो U.P, बिहार और बंगाल तक जाने वाले यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करती हैं.
गांधीधाम - पुरी एक्सप्रेस में बढ़ा डिब्बा
और भी चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें
रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयेाग के इंतजामों के लिए चलाई गई थीं. अब ये ट्रेनें वापस आ रही हैं तो इनके खाली रेक का प्रयोग करते हुए मांग के अनुरूप कुछ और विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.
03:03 PM IST