Gorakhpur से Lucknow के बीच 6 दिन चलेगी Vande Bharat, जान लीजिए समय, रूट और किराया
Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छ: दिन चलेगी. इसका संचालन सिर्फ शनिवार को नहीं होगा. IRCTC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Gorakhpur से Lucknow के बीच 6 दिन चलेगी Vande Bharat, जान लीजिए समय, रूट और किराया
Gorakhpur से Lucknow के बीच 6 दिन चलेगी Vande Bharat, जान लीजिए समय, रूट और किराया
Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छ: दिन चलेगी. इसका संचालन सिर्फ शनिवार को नहीं होगा. IRCTC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निम्नानुसार हफ़्ते में छ: दिन (शनिवार छोड़कर) करने का निर्णय लिया गया है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:- pic.twitter.com/yELe9hdISB
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 8, 2023
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन निम्नानुसार हफ़्ते में छ: दिन (शनिवार छोड़कर) करने का निर्णय लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यूपी की ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन में 556 यात्री सफर कर सकते हैं. इस वंदे भारत ट्रेन में आठ एग्जीक्यूटिव कार समेत आठ कोच होंगे.
Lucknow Gorakhpur Vande Bharat Train Routes: गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत ट्रेन रूट्स
गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 22549) गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे चलेगी. इसके बाद सहजनवा दोपहर 3.52 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये खलीलाबाद के लिए निकलेगी. शाम 4.30 बजे ये बस्ती पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद शाम 4.32 बजे निकलेगी. बभनान शाम 4.52 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 4.54 बजे निकलेगी. ट्रेन मनकापुर शाम 5.16 बजे, अयोध्या 5.47 बजे, बाराबंकी जंक्शन शाम 7.19 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 8.15 बजे पहुंचेगी.
It is for the information of the general public that the Railways have started the Vande Bharat Express Train Services between Gorakhpur Junction and Lucknow Junction on 7TH July - 2023. The Trains’ Inaugural Service will be operational as per the details mentioned below:- pic.twitter.com/hKVrE3Lc0j
— Northern Railway (@RailwayNorthern) July 6, 2023
उद्घाटन के दिन इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन के दिन गोरखपुर से चलकर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी और इस यात्रा के दौरान सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना लगेगा होगा किराया
इस ट्रेन के किराये की बात करें तो गोरखपुर से लखनऊ तक का चेयर कार का किराया लगभग 724 रुपये और एक्जीक्यूटिव कार के लिए लगभग 1470 रुपये है.
01:26 PM IST