Vande Bharat Express: देश को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी, इस रूट पर भरेगी रफ्तार
Vande Bharat Express: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना से दिल्ली के बीच चलने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को देश के चौथे सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को लॉन्च किया. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना में इसे हरी झंडी दिखाई. हिमाचल प्रदेश के ऊना में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच चलने वाली यह देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) होगी, जो कि पहले की तुलना में बहुत ही एडवांस फीचर्स और सिक्योरिटी से लैस है. इसके पहले 30 सिंतबर को पीएम मोदी ने गुजरात में गांधीनगर से मुंबई के बीच एक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
इस रूट पर चलेगी ट्रेन
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा हिमाचल प्रदेश के अम्ब-अन्दौरा से नई दिल्ली के मध्य चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। #VandeBharat pic.twitter.com/lpqjUIq7GH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 13, 2022
पीएम मोदी ने गुरुवार को ऊना में अंब इंदौरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. यह देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन है.
क्यों खास है वंदे भारत ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से कहीं सिक्योरिटी फीचर्स और पैसेंजर्स सुविधाओं के साथ आती है, जो आपको एक बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस देगी. इसमें कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नई वंदे भारत ट्रेन, जहां पूर्णतया वातानुकूलित है, वहीं इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग और हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
The new Vande Bharat Express with its enhanced safety features & upgraded passenger amenities will revolutionise & redefine the travel experience for the passengers.#VandeBharat pic.twitter.com/9g4Tfjivht
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 13, 2022
आइए देखते हैं इसके सभी फीचर्स.
- ट्रेन में कुल 16 चेयर कार
- फुली एसी ट्रेन
- इमरजेंसी लाइटिंग
- बायो वैक्यूम टॉयलेट
- एलईडी लाइटिंग
- हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट
- मनोरंजन के लिए 32inch LCD TV
- सभी कोच में सीसीटीवी कैमरा
- वाईफाई सुविधा
- दिव्यांगजनों के लिए भी आरामदायक
- पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित
- 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार
06:32 PM IST