वंदे भारत ट्रेन में धुआं देखकर पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी, फायर अलार्म की असली वजह जानकर उड़ गए उनके होश
Vande Bharat Express Fire: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पैसेंजर्स के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से ट्रेन में फायर अलार्म बज गया.
(Source:ANI)
(Source:ANI)
Vande Bharat Express Fire: तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सफर के बीच में ट्रेन में फायर अलार्म बज गया. फायर अलार्म ट्रेन के टॉयलेट में उठे धुंए के कारण लगी, जिसकी वजह जानकर लोग हैरान हो गएं. बता दें कि ट्रेन में तिरुपति से चढ़ा एक बेटिकट यात्री ट्रेन के टॉयलेट में जाकर खुद को अंदर से लॉक कर लिया. बाद में इसी व्यक्ति ने टॉयलेट के अंदर धुम्रपान किया, जिसके कारण ट्रेन में फायर अलार्म बज गया. अलार्म बजने के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया. यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद C-13 डिब्बे में हुई.
कैसे हुई घटना
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने प्रेस रिलीज में बताया, "एक अनधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस कर उसका दरवाजा अंदर से बंद कर लिया...यात्री ने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया, जिसके परिणामस्वरूप शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया."
धुआं देखकर पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी
वंदे भारत में अलार्म बजने के बाद ट्रेन में मौजूद आग बुझाने वाली डिवाइस एयरोसोल ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया. इस धुएं को देखकर पैसेंजर्स और भी ज्यादा घबरा गए. उन्होंने ट्रेन के डिब्बे के अंदर मौजूद एक इमरजेंसी फोन से ट्रेन के गॉर्ड को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ट्रेन शाम पांच बजे के आसपास मनुबोलू में रूक गई.
हिरासत में लिया गया आरोपी
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! इन 11 स्टॉक्स में तुरंत करें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
अलार्म बजने को दुर्घटना समझकर, रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ डिब्बे में पहुंची और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को निकालने के लिए उसकी खिड़की तोड़ दी. अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रेलवे अधिनियम के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई के लिए नेल्लोर में उसे हिरासत में ले लिया, जबकि ट्रेन आगे की अपनी यात्रा पर रवाना हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:44 PM IST