Vande Bharat Train की लगातार जानवरों से टक्कर ने उड़ाई रेलवे की नींद, ₹264 करोड़ के खर्च में करने जा रही ये बड़ा काम
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के जानवरों से टकराने की घटना को रोकने के लिए वेस्टर्न रेलवे अगले साल मई तक मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने जा रही है. इसमें रेलवे के 264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Vande Bharat Train: देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन से लगातार मवेशियों के टकराने के मामलों ने रेलवे को परेशान कर रखा है. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) अगले साल मई तक मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने जा रही है, ताकि जानवरों को पटरियों पर भटकने से रोका जा सके. 30 सितंबर को शुरू हुई मंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) अभी तक चार बार मवेशियों से टकरा चुकी है. हालांकि इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हुआ. WR अब इन घटनाओं को पूरी तरह से रोकना चाहती है.
264 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वंदे भारत ट्रेन को मवेशियों और जानवरों से टकराने से बचाने के लिए 620 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बाड़ लगाने की योजना है, जिसके निर्माण के लिए टेंडर मंगाए गए हैं. इसमें रेलवे के 264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
चौथी बार जानवर से टकराई Vande Bharat Train
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गुजरात के गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसकी अभी तक चार बार जानवरों से टक्कर हो चुकी है. इन दुर्घटनाओं में ट्रेन की नाक मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है. इसमें ताजा दुर्घटना गुरुवार शाम को गुजरात के उदवाड़ा और वापी स्टेशनों के बीच हुई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेलवे ट्रैक पर लगेंगे बाड़े
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की रूट पर स्टेनलेस स्टील की बाड़ जमीन से 1.5 मीटर की ऊंचाई पर "w-beam" स्ट्रक्चर में लगेगी, इसका फायदा ये होगा कि आदमी इसे आसानी से पार कर सकते हैं, लेकिन जानवर इसके आगे नहीं जा पाएंगे. जिससे रेलवे ट्रैक पर पशुओं का घूमना बंद होगा.
11:53 AM IST