Vande Bharat: सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी देश की 8वीं वंदे भारत, जानिए पूरा रूट, लॉन्च डेट सबकुछ
Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 जनवरी को तेलंगाना में 8वीं वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौराम वह 7000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे.
Vande Bharat: देश को बहुत जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 जनवरी को तेलंगाना जाकर 8वीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. बता दें कि ये वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद से लेकर विशाखापत्तनम के बीच चलेगी. इसके पहले उन्होंने 30 दिसंबर को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया था. पीएम मोदी (PM Modi) अपने तेलंगाना के दौरे के दौरान 7,000 करोड़ रुपये के कई और प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं.
किस रूट पर चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Route)
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) 19 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच लगभग 8 घंटे में चलेगी. इस वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज ट्रेन वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी होगा.
क्यों खास है वंदे भारत
- ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइट डोर लगे हुए हैं और हर गेट के बाहर ऑटोमेटिक फुट रेस्ट भी है जो स्टेशन आने पर बाहर निकलता है.
- वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सीटें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रीक्लाइनिंग है. वहीं हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स भी दिए गए हैं.
- ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अंदर 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है.
- वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें उन्हें फायर सेंसर, GPS और कैमरे की सुविधा भी मिलती है.
- किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है, जो इसे किसी दूसरे ट्रेन की टक्कर से बचाता है.
- वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.
- दिव्यांग पैसेंजर का पूरा ध्यान रखते हुए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में भी सीट नंबर लिखा गया है. वहीं दिव्यांग फ्रेंडली बॉयो टॉयलेट भी लगे हुए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में चल रही है कितनी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train)
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
- गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
- दिल्ली-अब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
09:51 PM IST