Vande Bharat: दक्षिण भारत में भी रफ्तार भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी 11 नवंबर को दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 11 नवंबर को बेंगलुरु में दक्षिण भारत के पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु की अपनी यात्रा के दौरान वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ वह 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान बेंगलुरु के फाउंडर नादप्रभु केम्पेगौड़ा (Nadaprabhu Kempegowda) की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने 11 नवंबर को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया कि पीएम मोदी 11 नवंबर को दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे. यह वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते चेन्नई और मैसूर के बीच चलेगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. जो कि 2.5 करोड़ पैसेंजर्स के अतिरिक्त भारत को संभालेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस टर्मिनल की विशेषता को बताते हुए कहा गया कि यहां एक उद्यान बनाया गया है, जिसमें रामायण और महाभारत के दिनों के पौधे होंदे. इसमें पानी की फिर से इस्तेमाल किया जाएगा और बिजली की भी खपत कम होगी.
नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का होगा अनावरण
प्रेस रिलीज में बताया गया कि पीएम मोदी नादप्रभु केम्पेगौड़ा (Nadaprabhu Kempegowda) की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हवाईअड्डा परिसर के पास करेंगे, जिसके बाद एक जनसभा होगी. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीएम के दौरे और कार्यक्रमों से नागरिकों को परेशानी न हो.
10:23 PM IST