Vande Bharat: शताब्दी की छुट्टी! अब इस रूट पर सिर्फ 5 घंटे में दूरी तय करेगी वंदे भारत, बस 18 मई का इंतजार
Vande Bharat Express: ओडिश को बहुत जल्द अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस ट्रेन को 18 मई को हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Express: देश को बहुत जल्द एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है. ओडिशा को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के 18 मई को चलने की संभावना है. यह ट्रेन ओडिशा की पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलेगी. यह ट्रेन पुरी और हावड़ा के बीच प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 18 मई, 2023 को इस ट्रेन को एक वर्चुअल इवेंट में हरी झंडी दिखा सकते हैं.
पांच घंटे में पूरा होगा सफर
ओडिशा को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पुरी से हावड़ा के बीच की करीब 500 किलोमीटर के बीच की दूरी को लगभग 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. वर्तमान में इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है, जो समान दूरी को पूरा करने में लगभग सात घंटे 35 मिनट का समय लेती है.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकारियों ने बताया कि पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Puri Howrah Vande Bharat Express) खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर में रूकेगी.
हो चुका है ट्रायल रन
पुरी हावड़ा मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का ट्रायल रन इस साल 28 अप्रैल को हुआ था और यह सफल ट्रायल था. ट्रेन का ट्रायल रूट हावड़ा से पुरी और फिर वापसी का था. ट्रायल रन के बाद ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरी-हावड़ा, पुरी-राउरकेला और भुवनेश्वर-हैदराबाद मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की थी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार 2019 में दिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई थी.
02:57 PM IST