Vande Bharat Express: एक और नई वंदे भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है, नया रूट नया टाइमटेबल- जानिए जरूरी बातें
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की देश में डिमांड काफी बढ़ती जा रही है. नागपुर से बिलासपुर के बाद अब कई और रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने की योजना है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Vande Bharat Express Train: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बड़ी तेजी से अपनी रफ्तार को पकड़ती जा रही है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को नागपुर और बिलासपुर के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है. इसके अलावा कई और वंदे भारत ट्रेनों को भी अलग-अलग रूट्स पर चलाने की योजना पर रेलवे बड़ी तेजी से काम कर रहा है. इसमें दार्जलिंग के सांसद राजू बिस्टा (Raju Bista) ने बताया कि कोलकाता को सिलीगुड़ी से जोड़ने के लिए रेलवे जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को चलाने वाली है. इसके अलावा नागपुर से हैदराबाद और सिंकदराबाद से विजयवाड़ा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाए जाने की योजना है.
इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बिस्टा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन को उत्तर बंगाल शहर सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से जोड़ेगी. सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) लॉन्च होने पर लोग अपने डेस्टिनेशन तक तेजी से पहुंच सकेंगे. इससे क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय शुरू होगा.
देश में अभी चल रही 6 वंदे भारत ट्रेन
देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) फिलहाल 6 रूट्स पर चलती है. जिसमें पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद दिल्ली से कटरा, मुंबई से अहमदाबाद, नई दिल्ली से अम्ब अंदौरा और मैसूर से चेन्नई के बीच चलती है. इसमें सबसे लेटेस्ट नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नागपुर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
इस रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन
बता दें कि देश में तेजी से वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. इसमें रेलवे बहुत जल्द सिंकदराबाद और विजयवाड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ट्रेन को इस साल में ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पूरी डीटेल्स सामने नहीं आई है. इसके चलने से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच की दूरी और भी कम समय में पूरी हो जाएगी.
नागपुर-हैदराबाद रूट पर भी है वंदे भारत ट्रेन की मांग
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को पत्र लिखकर नागपुर से हैदराबाद के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) शुरू करने की मांग की है. चंद्रपुर जिला सूचना कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुनगंटीवार ने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चार जिलों नागपुर, गोंदिया, भंडारा और चंद्रपुर का तेलंगाना के हैदराबाद के साथ अच्छा व्यापारिक कारोबार है.
मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और उद्यमियों की सुविधा के लिए नागपुर को हैदराबाद से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करती है, तो विदर्भ के चार जिले लाभान्वित होंगे.
01:53 PM IST