गर्मियों में रेलवे ने बढ़ाई टेंशन, वाराणसी, गोरखपुर समेत यूपी के इन रूट्स की ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियां होंगी शॉर्ट टर्मिनेट
Train Cancellation, Short Terminate:गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-07 पर ऐप्रन अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक तथा भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
Train Cancellation, Short Terminate: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-07 पर ऐप्रन अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक तथा भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यूपी से और यूपी की तरफ चलने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह शेड्यूल चेक करने के बाद ही बुकिंग करें.
Train Cancellation, Short Terminate: वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस होगी कैंसिल, देखें पूरा शेड्यूल
वाराणसी सिटी से 21 से 27 जून तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 21 से 27 जून तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वाराणसी से 21 से 27 जून तक चलने वाली 01748 वाराणसी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. भटनी से 21 से 27 जून 2024 तक चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वाराणसी से 26 एवं 27 जून को चलने वाली 15104 वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Short Terminate: गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस होगी कैंसिल, बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी रद्द
गोरखपुर से 26 एवं 27 जून को चलने वाली 15103 गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वाराणसी सिटी से 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली
15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. बहराइच से 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
Train Cancellation, Short Terminate: शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन होने वाली गाड़ियों की लिस्ट और शेड्यूल
- ऐशबाग से 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर 23.22 बजे यात्रा समाप्त करेगी.
- गोरखपुर से 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर- ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से 04:00 बजे चलाई जाएगी.
- नौतनवा से 27 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05378 नौतनवा- गोरखपुर अनारक्षित डेमू गाड़ी नौतनवा के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोरखपुर से 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित डेमू गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से चलाई जाएगी. हैदराबाद से 05 जुलाई को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर 01:26 बजे यात्रा समाप्त करेगी.
03:10 PM IST