एक दिन में दो रेल हादसे, मुंबई लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, MP में ट्रेन के कोच में लगी आग
रेलवे से जुड़े रविवार को दो हादसे सामने आए हैं. मुंबई सेंट्रल से कार शेड में दाखिल होते समय एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार सुबह गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई.
रविवार को रेल से जुड़े दो हादसे सामने आए हैं. मुंबई सेंट्रल से कार शेड में दाखिल होते समय एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार सुबह गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. साथ ही डिब्बे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. आपको बता दें कि दोनों ही घटना में कोई हाताहत नहीं हुआ है.
उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह से हुई प्रभावित
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि जब ट्रेन लगभग 12.10 बजे पटरी से उतरी तब उसमें कोई यात्री नहीं था, इसलिए किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इस घटना से दादर की ओर जाने वाले धीमे ट्रैक के बंद होने से उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. अधिकारी ने बताया, "चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच दादर की ओर जाने वाला धीमा ट्रैक बंद है. लेकिन, परिचालन जारी रखने के लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों को तेज लाइन पर डायवर्ट किया जा रहा है."
गीता जयंती एक्सप्रेस के डी5 कोच में लगी आग
मध्य प्रदेश ट्रेन दुर्घटना पर अधिकारी ने कहा, जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ईशानगर थाने के निकट सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि इस घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे देरी से पहुंची. कुरुक्षेत्र और खजुराहो के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस को ईशानगर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकना था. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गीता जयंती एक्सप्रेस (11842) आगे बढ़ी रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के डी5 कोच से धुआं निकलते देखा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। यादव ने बताया कि डिब्बे के निचले हिस्से में रबड़ के गर्म होने के कारण आग लगी. उन्होंने बताया कि डिब्बे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.
03:45 PM IST