भारतीय रेलवे की बड़ी पहल, ट्रांसजेंडर्स को रोजगार देने के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोला 'ट्रांस टी स्टॉल'
Transgender Tea stall Guwahati: पूर्वोत्तर फ्रंटीयर रेलवे ने असम की राजधानी गुवहाटी के रेलवे स्टेशन ट्रांस टी स्टॉल खोला गया है. ये अपनी तरह का पहला टी स्टॉल है. इसे पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा संचालित किया जाएगा.
Transgender Tea stall Guwahati: ट्रांसजेंडर समुदाय को रोजगार से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. अब भारतीय रेलवे ने एक नई और अनोखी पहल की है. असम की राजधानी गुवहाटी के रेलवे स्टेशन में ट्रांस टी स्टॉल खोला गया है. इस स्टॉल में सामान बेचने से लेकर रखरखाव ट्रांसजेंडर समुदाय ही करेगा. इसे ट्रांस टी स्टॉल कहा जा रहा है. ये पूर्वोत्तर फ्रंटीयर रेलवे की पहल है, जो किसी भी रेलवे स्टेशन में अपनी तरह का पहला टी स्टॉल है.
प्लेटफॉर्म नंबर वन पर है टी स्टॉल
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा, 'NEFR ने टी स्टॉल ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के साथ सहयोग से खोला है. गुवहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर वन पर ट्रांस टी स्टॉल लगाया गया है. शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया है. मीडिया से बातचीत में अंशुल गुप्ता ने कहा, 'ये देश की किसी भी सरकारी संस्था द्वारा अपनी तरह की पहली पहल है.हम आगे भी ऐसी पहल करेंगे.'
For the very first time in Indian Railways, a Tea Stall has been opened at Guwahati Rly Stn Platform 1 which will be managed only by transgenders. A testament to the clarion call of 'Sabka Sath Sabka Vikas', this stall will be a pillar for empowerment of the transgender community pic.twitter.com/GmtAYBz5ZO
— Northeast Frontier Railway (@RailNf) March 10, 2023
खुलेंगे ऐसे ही टी स्टॉल
असम ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की वाइस चेयरमैन स्वाति बिधान बरुआ ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सरकार स्कीम के जरिए ज्यादा से ज्यादा ट्रांसजेंडर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा.' केंद्र ने पिछले साल व्यापक योजना को मंजूरी दी थी. इसके जरिए हाशिए पर खड़े लोगों को आजीविका और उद्यम का लाभ दिया जाएगा. इसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण और पुनर्वास के लिए भी उप योजना है. पूर्वोत्तर फ्रंटीयर रेलवे दूसरे रेलवे स्टेशन में भी जल्द से जल्द ऐसे टी स्टॉल खोल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पूर्वोत्तर फ्रंटीयर रेलवे ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सबका साथ और सबका विकास की परिकल्पना के अनुरूप ये टी स्टॉल ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण का एक मजबूत स्तंभ होगा.'
02:29 PM IST