Trains Route Divert: अगले डेढ़ महीने तक यूपी, MP और बिहार की दर्जनों ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, ये गाड़ियां रद्द
Trains Route Divert, Cancellation full list: यात्रीगण ध्यान दें! कई सुविधाओं को अपग्रेड होने के कारण कई गाड़ियों के रूट्स को अगले डेढ़ महीने के लिए डायवर्ट किया गया है. यहां पर चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation, Route Divert full list: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! यात्री सुविधा को अपग्रेड करने और परिचालनिक सुगमता के कारण उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मी बाई जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 04 पर वाशेबुल एप्रेन के मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इस कारण ब्लॉक किया जा रहा है. इसके चलते लगभग 10 गाड़ियों के रूट्स 24 सितंबर तक डायवर्ट किए गए हैं. इसके अलावा पूर्व तटीय रेलवे के सम्बलपुर एवं सम्बलपुर सिटी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण काम के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है.
Train Cancellation, Route Divert full list: 17 सितंबर तक ये गाड़ियां होंगी निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ओखा से 20 तथा 27 अगस्त, 03, 10 एवं 17 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15046 ओखा- गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं. ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी. सूरत से 25 अगस्त तथा 01, 08, 15, एवं 22 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19053
सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना - वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.
Train Cancellation, Route Divert full list: अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का रूट डायवर्ट
अहमदाबाद से 25 अगस्त तथा 01, 08, 15, एवं 22 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जं.-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिण्ड- इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा से 21 तथा 28 अगस्त, 04, 11 एवं 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर- शिवपुरी-गुना के रास्ते चलायी जायेगी.
Train Cancellation, Route Divert full list: 24 सितंबर तक इन गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ग्वालियर से 21 अगस्त से 24 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग ग्वालियर - डाबरा - वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. - कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित ग्वालियर-भिण्ड-इटावा- कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेंगी. बरौनी से 20 अगस्त से 23 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.- डाबरा - ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित कानपुर सेन्ट्रल-इटावा- भिण्ड - ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.
Train Cancellation, Route Divert full list: छपरा से चलने वाली इन ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
छपरा से 20 तथा 29 अगस्त, 05, 12 एवं 19 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं. गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.- ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित प्रयागराज जं.-मानिकपुर- खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलायी जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 तथा 31 अगस्त, 07, 14 एवं 21 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. गोविन्दपुरी - प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित बीना-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सम्बलपुर से 20 एवं 23 अगस्त, 2023 को चलने वाली 18311 सम्बलपुर - बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बनारस से 21 एवं 24 अगस्त, 2023 को चलने वाली 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
01:53 PM IST