बनारस से चलने वाली ये ट्रेन मऊ में ही हो जाएगी शॉर्ट टर्मिनेट, आठ घंटे तक लेट होंगी ये गाड़ियां
Train Cancellation, Reschedule and Regulation: यात्रीगण ध्यान दें! एक जून को बनारस से जाने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.
Train Cancellation and Reschedule: यात्रीगण ध्यान दें!वाराणसी मंडल के पिवकोल स्टेशन यार्ड में पैदल उपरिगामी पुल का गर्डर लगाने हेतु ब्लॉक के कारण वाराणसी से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यही नहीं, जखनियां-सादात स्टेशनों के मध्य सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लॉक के कारण अहमदाबाद से गोरखपुर और दुर्ग से चलने वाली ट्रेन को रेगुलेट किया जाएगा. इसके अलावा साउथ ईस्टर्न रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया है.
Train Cancellation List: एक जून को निरस्त होंगी ये ट्रेनें
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक 01 जून,2023 को 05429 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके अलावा बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी (05150) निरस्त रहेगी. बनारस से 01 जून, 2023 को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी. भटनी से 01 जून, 2023 को चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से शार्ट ओरिजिनेट होगी. अहमदाबाद से 31 मई,2023 को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर (19489) पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट तथा दुर्ग से 31 मई,2023 को चलने वाली दुर्ग-नौतनवा पूर्वोत्तर रेलवे (18201) पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
Train Reschedule List: रीशेड्यूल होंगी ये ट्रेनें
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) एक जून 2023 को हावड़ा से सुबह 5.45 बजे निकलने वाली थी. लिंक ट्रेन के लेट होने के कारण ये ट्रेन अब तीन बजे निकलेगी. 31 मई 2023 को रात 11.55 बजे हावड़ा से निकलने वाली हावड़ा-एमजीआर चेन्नई मेल (12839) को रीशेड्यूल की गई है. ये ट्रेन अब रात 1.55 बजे निकलेगी. हावड़ा-आद्रा-चक्रद्धरपुर एक्सप्रेस (18011/18013) एक जून 2023 को हावड़ा से रात 12 बजकर पांच मिनट पर निकलने वाली थी. ये ट्रेन अब रात दो बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train New Stoppages: इन दो ट्रेन को मिले नए स्टॉपेज
पुरी-शालीमार-धौली एक्सप्रेस (12822) और शालीमार-पुरी- धौली एक्सप्रेस ट्रेन (12821) को नए स्टॉपेज मिले हैं. ये दोनों ही ट्रेनें सखीगोपाल स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक छह जून 2023 को शुरू होने वाली पुरी-शालीमार-धौली एक्सप्रेस सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर स्टेशन से पहुंचेगी. ये ट्रेन दो मिनट रुकने के बाद 10.43 बजे रवाना होगी. शालीमार-पुरी-धौली एक्सप्रेस ट्रेन का सखीगोपाल स्टेशन पर शाम पांच बजकर 55 मिनट पर आगमन होगा. दो मिनट रुकने के बाद 5.17 बजे रवाना होगी.
10:00 PM IST