यात्रीगण ध्यान दें! आने वाले तीन दिन तक रद्द रहेंगी मुंबई, गुजरात और राजस्थान की एक दर्जन ट्रेनें
Train Cancellation and Short Terminate: यात्रीगण ध्यान दें! सूरत यॉर्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस कारण मुंबई से गुजरात और राजस्थान की एक दर्जन से भी अधिक ट्रेनें रद्द हो गई है. यहां पर चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation, Short Terminate: यात्रीगण ध्यान दें! पश्चिम रेलवे के उधना जंक्शन-सूरत स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के काम के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसके अलावा पश्चिम रेलवे के सूरत यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण बड़ा ब्लॉक चल रहा है. इस कारण मुंबई से गुजरात और राजस्थान की तरफ चलने वाली कई ट्रेनें रद्द होने वाली है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Train Cancellation, Short Terminate: 25 से 27 अगस्त तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
25 अगस्त 2023 को बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी ट्रेन (22965), बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर ट्रेन (22931) रद्द होगी. 25 अगस्त को ही बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर ट्रेन (09037) रद्द रहेगी. इसी तरह 26 अगस्त 2023 को बीकानेर-दादर (12489), भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस (22966), जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस (22932), बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन (09038) रद्द रहेगी. 27 अगस्त को दादर-बीकानेर ट्रेन (12490) कैंसिल रहेगी.
Train Cancellation, Short Terminate: बांद्रा टर्मिनस से आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
सूरत यॉर्ड पर ब्लॉक 26 अगस्त 2023 को सुबह 09.30 बजे से शुरू होगा. ये ब्लॉक 28 अगस्त 2023 को शाम 5.30 बजे तक चलेगा. 25 अगस्त 2023 को बांद्रा टर्मिनस- भुज ए.सी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22903), मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस (12267), बांद्रा टर्मिनस-महुआ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22989), बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22965), बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल (09037), मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (22209), भुज -बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12966) रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
25 अगस्त को अजमेर-दादर एक्सप्रेस (12990), जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (12980), जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (02134) रद्द रहेगी. 25 अगस्त 2023 को चलने वाली भुज दादर सुपरफास्ट (20908) वडोदरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 25 अगस्त को ही भुसावल- सूरत एक्सप्रेस (20908) ट्रेन उधना पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसी दिन भुसावल-सूरत एक्सप्रेस (19006) और छपरा-सूरत तापती गंगा एक्सप्रेस (19046) उधना पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
11:35 AM IST