Train Cancellation List: बारिश के कारण दो दिन तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट, चेक करें लिस्ट
Train Cancellation due to rain: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. जानिए अगले दो दिन तक कौन सी ट्रेनें होगी रद्द. किन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट और कौन सी ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट.
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination: दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, देश के कई अन्य राज्यों में भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में सड़क के साथ-साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो रहे हैं. इस कारण 14 जुलाई से 16 जुलाई तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination: 15 और 16 जुलाई को ये ट्रेनें होंगी रद्द
15 जुलाई 2023 को दिल्ली-रेवाड़ी (04470), रेवाड़ी-दिल्ली (04500), दिल्ली हिसार रेलवे (04351), हिसार-रेवाड़ी (04368), रेवाड़ी-हिसार (04367), जैसलमेर-काठगोदाम (15013) रद्द रहेगी. 16 जुलाई 2023 को हिसार-दिल्ली (04352) ट्रेन कैंसिल रहेगी. 14 जुलाई 2023 और 15 जुलाई 2023 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा (19411) रूपनगर तक संचालित होगी. ये ट्रेन रूपनगर-दौलतपुर चौक स्टेशन के मध्य आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination: ये ट्रेनें आंशिक तौर पर होगी रद्द
15 और 16 जुलाई 2023 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा (19412) रूपनगर से संचालित होगी. ये दौलतपुर चौक-रूपनगर स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगाी. 14 जुलाई 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद-जम्मू तावी रेलसेवा (19223) परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट- लुधियाना जालंधर सिटी-पठानकोट से होकर संचालित की जाएगी. 15 जुलाई 2023 को जम्मू तावी से प्रस्थान कर चुकी जम्मू तावी-अहमदाबाद रेलसेवा (19224) परिवर्तित मार्ग पठानकोट-जालंधर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Train Cancellation, Route Divert and Short Termination: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
14 जुलाई 2023 को जोधपुर से प्रस्थान से करने वाली जोधपुर-जम्मूतावी रेलसेवा (19225) परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालंधर सिटी-अमृतसर-पठानकोट होकर संचालित होगी. 14 जुलाई 2023 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा (19226) परिवर्तित मार्ग पठानकोट-अमृतसर-जालंधर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर होकर संचालित होगी. 14 जुलाई 2023 को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा (19269) परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद होकर संचालित होगी.
09:51 PM IST