दिसंबर से ही दौड़ेगी Train 18, जानिए क्या है इसका रूट और टाइमिंग
Train 18 को रविवार को कोटा रेलवे स्टेशन से कुरलेसी स्टेशन के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चलाया गया. इस ट्रेन के इस सफल ट्रायल रेल रेलवे के अधिकारी काफी उत्साहित हैं. इस रेलगाड़ी की रेगुलर सेवा चलाने की घोषणा जल्द हो सकती है.
Train 18 को इसी महीने आम जनता के लिए चलाया जा सकता है (फाइल फोटो)
Train 18 को इसी महीने आम जनता के लिए चलाया जा सकता है (फाइल फोटो)
Train 18 को रविवार को कोटा रेलवे स्टेशन से कुरलेसी स्टेशन के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चलाया गया. इस ट्रेन के इस सफल ट्रायल रेल रेलवे के अधिकारी काफी उत्साहित हैं. यदि सबकुछ ठीक रहा तो भारत में बनी इस पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिन 25 दिसम्बर को दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया जा सकता है. फिलहाल Train 18 के स्पीड ट्रायल जारी हैं. इन परीक्षणों के बाद रेलवे की ओर से इन गाड़ी को चलाने की अनुमति के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के पास आवेदन किया जाएगा.
ये होगी Train 18 के चलते की टाइमिंग
खबरों के अनुसार Train 18 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06 बजे चलाया जा सकता है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह गाड़ी दोपहर लगभग 02 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी वाराणसी में दोपहर 2.30 बजे चलाई जाएगी और उसी दिन राज लगभग 10.30 बजे यह गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
इन पैमानों पर जांची गई Train 18 की क्षमता
Train 18 के रविवार को कई स्पीड ट्रायल किए गए. इस गाड़ी को सीधे ट्रैक पर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाया गया वहीं एक डिग्री के कर्व पर गाड़ी को 150 किलोमीटर की गति से चला कर देखा गया. दो डिग्री के मोड पर इस गाड़ी को 140 से 150 किलोमीटर की गति से चलाया गया. इस रेलगाड़ी को कुल 113 किलोमीटर ट्रैक पर दौड़ा कर टेस्ट किया गया. इस परीक्षण के दौरान आरडीएसओ के अधिकारी भी मौजूद रहे.
02:45 PM IST