रेल परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण योजना पर नए सिरे से विचार कर रही सरकार, नीति आयोग ने बताई वजह
अमिताभ कांत ने कहा कि रेल परिसंपत्तियों को लेकर निजी क्षेत्र तभी आकर्षित होगा जब उसे तयशुदा रिटर्न मिले. लिहाजा किसी भी परिसंपत्ति मौद्रीकरण सौदे की सफलता के लिए परियोजना की अच्छी संरचना अहम है.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) समीक्षा करने के बाद अगले कदम के बारे में कोई फैसला करेगा.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) समीक्षा करने के बाद अगले कदम के बारे में कोई फैसला करेगा.
नीति आयोग (NITI AYOG) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने शुक्रवार को कहा कि रेल परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण की योजना निवेशकों को विशेष रूप से आकर्षित नहीं कर पाई लिहाजा इस पर नए सिरे से गौर किया जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कांत ने कॉम्पिटिशन कानून पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि रेल परिसंपत्तियों को लेकर निजी क्षेत्र तभी आकर्षित होगा जब उसे तयशुदा रिटर्न मिले. लिहाजा किसी भी परिसंपत्ति मौद्रीकरण सौदे की सफलता के लिए परियोजना की अच्छी संरचना अहम है.
निजी क्षेत्र को ट्रेन संचालन पर क्या कहा
खबर के मुताबिक, अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि साफ है कि निजी क्षेत्र को ट्रेन संचालन की परमिशन देने वाली परियोजना का खाका ठीक से नहीं बनाया गया था और इसने निजी क्षेत्र के बढ़िया प्रतिभागियों को आकर्षित नहीं किया. इसके अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) भी इन ट्रेन के लिए बोली लगा रहा था. नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि पुरानी योजनाओं की बनावट में खासी गड़बड़ी थी. इस वजह से ट्रेन और रेलवे स्टेशन दोनों के ही मौद्रीकरण पर अब नए सिरे से गौर किया जा रहा है.
समीक्षा के बाद कोई फैसला
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) इसकी समीक्षा करने के बाद अगले कदम के बारे में कोई फैसला करेगा. कांत ने कहा कि इस समीक्षा प्रक्रिया में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हैं. उन्होंने छह लाख करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्ति मौद्रीकरण योजना (Rail Asset Monetization Scheme) के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस पाइपलाइन में शामिल सभी परिसंपत्तियों में राजस्व जुटाने की अच्छी संभावनाएं हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आंका गया था मूल्य
बीते साल नीति आयोग के विश्लेषण में वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मौद्रीकरण मूल्य 76,250 करोड़ रुपये आंका गया, जबकि यात्री ट्रेन संचालन के लिए मूल्य 21,642 करोड़ रुपये आंका गया था. यह ध्यान देने वाली बात रही कि परिसंपत्ति मौद्रीकरण की तरफ कदम धीरे-धीरे बढ़ाए गए.
11:19 PM IST