वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर हुआ पथराव, जानिए क्या है पूरा मामला
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) एक बार फर पथराव का शिकार हो गई.
तीसरी बार वंदे भारत हुई पथराव का शिकार (फाइल फोटो)
तीसरी बार वंदे भारत हुई पथराव का शिकार (फाइल फोटो)
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) एक बार फर पथराव का शिकार हो गई. उद्घाटन के बाद तीसरे दिन बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 06 रवाना हुई. यह गाड़ी जब टुंडला के पास से गुजर रही थी तो यह गाड़ी एक बार फिर पथराव का शिकार हो गई. पत्थर लगने से इस गाड़ी का एक शीशा टूट गया. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं हैं.
तीसरी बार ट्रेन पर हुआ हमला
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर ट्रायल से अब तक यह तीसरी बार है जब यह गाड़ी पथराव का शिकार हो गई है. सबसे पहले इस गाड़ी पर 20 दिसम्बर को पथराव किया गया था. इसके बाद 02 फरवरी को इस गाड़ी पर पथराव हुआ. वहीं 20 फरवरी को एक बार फिर यह गाड़ी पथराव का शिकार हो गई.
घटना की जांच शुरू हुई
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नार्थ सेंट्रल रेलवे के टंडला स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किए जाने की सूचना मिली है. इस घटना की जांच शुरू की जा चुकी है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
TRENDING NOW
मंगलवार को देरी से पहुंची थी ट्रेन
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Train18) आम लोगों के लिए शुरू किए जाने के बाद दूसरे दिन भी लगभग 45 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंची. इस गाड़ी को दोपहर 02 बजे वाराणसी पहुंचना था जबकि यह गाड़ी 2.45 बजे वाराणसी पहुंच सकी. हालांकि अपने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन इस गाड़ी की यात्रा बेहतर रही. यह गाड़ी मंगवार को दिल्ली से समय पर चलने के बाद अपने पहले स्टॉपेज कानपुर पर अपने निर्धारित समय से 11 मिनट पहले पहुंच गई. वहीं अपने दूसरे स्टॉपेज पर भी अपने निर्धारित समय से लगभग 08 मिनट पहले पहुंच गई.
03:55 PM IST