SpiceJet लाई 'देश-विदेश घूमो सेल', इतने सस्ते में हवाई सफर का अच्छा मौका
अगर आप छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट की Red Hot सेल आपके काफी पैसे बचा सकती है. कंपनी की ओर से शुरू की गई इस सेल में देश के अंदर घूमने जाने के लिए मात्र 1299 रुपये में टिकट मिल रहे हैं जबकि इंटरनेश्नल फ्लाइट्स के टिकट 3999 रुपये से मिलने शुरू हो जाएंगे.
स्पाइस जेट की इस सेल में आकर्षक रेट में बुक कराएं टिकट (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट की इस सेल में आकर्षक रेट में बुक कराएं टिकट (फाइल फोटो)
अगर आप छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट की Red Hot सेल आपके काफी पैसे बचा सकती है. कंपनी की ओर से शुरू की गई इस सेल में देश के अंदर घूमने जाने के लिए मात्र 1299 रुपये में टिकट मिल रहे हैं जबकि इंटरनेश्नल फ्लाइट्स के टिकट 3999 रुपये से मिलने शुरू हो जाएंगे.
30 अगस्त तक चलेगी ये सेल
स्पाइस जेट की Red Hot सेल में 30 अगस्त तक टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी. इस सेल के दौरान आप 31 मार्च 2020 तक यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. ये सेल स्पाइसजेट की डोमेस्टिक और नॉन स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए ही है.
सेल के दौरान ये होगा इंटरनेशनल फ्लाइट्स का किराया
अगर आप चेन्नई से कोलम्बो घूमने जाते हैं तो आपको एक तरफ से मात्र 3999 रुपये में फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा. आप कोलकाता या गोवाहाटी से ढाका जाते हैं तो भी आपको एक तरफ से मात्र 3999 रुपये में फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा. कोच्ची से माले जाने के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट का टिकट 4299 रुपये में मिल रहा है. बैंकाक से कोलकाता की यात्रा के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट का टिकट 4699 रुपये में उपलब्ध होगा. दुबई से मुंबई की फ्लाइट का टिकट 5399 रुपये में मिल जाएगा वहीं मुंबई से बैंकाक जाने के लिए फ्लाइट का किराया 7199 रुपये रखा गया है.
पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत मिलेंगी सीटें
स्पाइसजेट की इंटरनेशनल फ्लाइट की इस सेल में सीमित सीटें रखी गई हैं. ऐसे में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सेल में टिकट दिए जाएंगे. ग्रुप बुकिंग के लिए इस सेल में टिकट नहीं खरीदी जा सकेगी. किसी और ऑफर के साथ भी इस सेल में टिकट नहीं मिलेगी. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर देबोजो महर्षि ने कहा कि पीक सीजन में इंटरनेश्नल फ्लाइटों के टिकट काफी महंगे जो जाते हैं. ऐसे में इस सेल का फायदा उठा कर लोग घूमने जाने की योजना बना सकते हैं.
05:33 PM IST