इन दो शहरों के बीच रेलवे 25 अगस्त से चलाएगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, जानें स्टॉपेज और शेड्यूल
Indian Railways: वीरांगना स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी-3 के तीन कोच, एसी-2 के एक कोच, स्लीपर क्लास के आठ कोच, छह जनरल कोच और दो एसएलआर कोच लगे होंगे.
25 अगस्त से 30 सितंबर 2019 के बीच चलेगी ये ट्रेन. (पीटीआई)
25 अगस्त से 30 सितंबर 2019 के बीच चलेगी ये ट्रेन. (पीटीआई)
भारतीय रेल (Indian Railways) इलाहाबाद और मथुरा के बीच 25 अगस्त से 30 सितंबर 2019 के बीच वीरांगना स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा. रेलवे यह ट्रेन यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के मकसद से चलाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन इलाहाबाद से मथुरा के बीच (वाया मानिकपुर- बांदा-झांसी-ग्वालियर-आगरा कैंट) चलेगी.
ये है टाइम टेबल
इलाहाबाद से मथुरा के लिए ट्रेन नंबर 04135 हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 25 अगस्त से चलेगी और मथुरा से इलाहाबाद के लिए ट्रेन नंबर 04136 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 04135 इलाहाबाद से 18:10 बजे खुलेगी और यह अगले दिन सुबह 06:30 बजे मथुरा पहुंच जाएगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04136 मथुरा से 20:00 बजे चलगी और अगले दिन इलाहाबाद 08:00 बजे पहुंच जाएगी.
ट्रेन में होंगे ये कोच
वीरांगना स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी-3 के तीन कोच, एसी-2 के एक कोच, स्लीपर क्लास के आठ कोच, छह जनरल कोच और दो एसएलआर कोच लगे होंगे. यात्री टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 25.08.19 से 30.09.19 तक सप्ताह में तीन दिन इलाहाबाद जं -मथुरा (वाया मानिकपुर- बाँदा- झाँसी- ग्वालियर- आगरा कैंट)विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।@DrmJhansi@CPRONCR @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/2OCmeenZdS
— Public Relation Officer, NCR, Jhansi (@PRO_NCR_JHS) August 22, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इलाहाबाद और मथुरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का स्टॉपेज नैनी, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, बांदा, महोबा, ओरछा, झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट स्टेशनों पर होगा. रेलवे ने यात्रियों को टिकट दलालों से टिकट खरीदने को लेकर सावधान किया है. रेलवे का कहना है कि हमेशा ट्रेन की बुकिंग टिकट काउंटर से या रजिस्टर्ड रेल ट्रैवल एजेंट से किया है.
04:01 PM IST