Special Trains: सबरीमाला उत्सव में हिस्सा लेना होगा आसान, रेलवे ने इस रूट पर चलाई दो स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Sabrimala Special Train: सबरीमाला मंदिर में अयप्पा के दर्शन खुल गए हैं. वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार द्वारा सबरीमाला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानिए सबरीमाला स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल.
Sabrimala Special Train: सबरीमला मंदिर में शुक्रवार को भगवान अयप्पा के दर्शन खुलने के साथ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई है. भगवान अयप्पा के दर्शन खुलने के साथ ही दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत हो गई है. रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. सेंट्रल रेलवे द्वारा पनवेल से नागेरकोइल तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन कुल 16 फेरों में चलेगी.
Sabrimala Special Train: पनवेल नागेरकोइल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन टाइम टेबल
पनवेल से नागेरकोइल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (06076) ट्रेन 29 नवंबर 2023 से 17 जनवरी तक हर बुधवार को पनवेल से रात 11.50 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन शुक्रवार को नागेरकोइल सुबह 10 बजे पहुंचेगी. वापसी में नागेरकोइस से पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेन (06075) 28 नवंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक हर मंगलवार को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी. ट्रेन पनवेल हर बुधवार को रात 10.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में 21 कोच हैं, जिसमें एक 2A, पांच 3A, 11 स्लीपर, दो जनर और 2 SLR ब्रेक वैगन हैं.
Sabrimala Special Train: दोनों तरफ इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
सबरीमाला स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ मानगांव, खेड़, चिपलून, कंकावल्ली, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, मडगांव, करवर, कुमटा, मुर्देश्वर, मूकांबिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, सुरतकल, मंगलुरु, कासरगोड़, पय्यानूर, कन्नूर, थालास्सेरी, वाडाकारा, कोझीकोड़, तिरुर, शोरानूर,त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम, कोट्टायम, चंगानस्सेरी, तिरुवल्ला, चेंगान्नूर, मावेलिकारा, कायमकुलम, कोल्लम, त्रिवेंद्रम, कुलिट्टुराई, एरानाइल स्टेशनों पर रुकेगी.
Railways will run special train services to clear extra rush of passengers during Sabarimala festival. Total 16 services will be run (8 UP + 8 DOWN).
— Central Railway (@Central_Railway) November 26, 2023
🟠06076 Panvel to Nagercoil special express-
It will leave Panvel at 23.50 hrs on every Wednesday from 29/11/23 to 17/01/24. And… pic.twitter.com/ebOF2I67NB
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए शुभ मलयालम माह ''वृश्चिकम'' का पहला दिन था. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं की सन्निधानम में शुक्रवार तड़के तीन बजे पुजारियों के दर्शनों के लिए कपाट खोलने के दौरान लंबी कतारें दिखीं. केरल देवस्वोम मंत्री के राधाकृष्णन ने कहा, समयबद्ध तरीके से बुनियादी सुविधाओं की सावधानीपूर्वक व्यवस्था की जाएगी। इससे जिससे सभी के लिए एक निर्बाध और आरामदायक सबरीमाला तीर्थयात्रा का अनुभव सुनिश्चित होगा.
06:21 PM IST