RRB NTPC Recruitment: रेलवे भर्ती पर सरकार का बड़ा फैसला, 20 गुना ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शॉर्टलिस्ट
RRB NTPC Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया कि NTPC परीक्षा के लिए 20 गुना ज्यादा यूनीक कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट होंगे.
RRB NTPC Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB भर्ती परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को बड़ी राहत देते हुए बड़ा फैसला किया है. रेल मिनिस्ट्री ने रेलवे भर्ती पर बनी समिति के सुझाव को मानते हुए कहा कि NTPC परीक्षा के लिए 20 गुना ज्यादा यूनीक कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट होंगे. इसमें जो कैंडिडेट्स पहले से शॉर्टलिस्ट थे, वे क्वालिफाइड ही रहेंगे.
रेल मिनिस्ट्री ने जारी किया नोटिफिकेशन
रेल मंत्रालय ने एक ऑफिशियल सर्कुलर में कहा कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) NTPC के दूसरे चरण के लिए पे लेवल के अनुसार 20 गुना ज्यादा यूनीक कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा में जिन कैंडिडेट्स को पहले क्वालिफाई किया गया था, वो इस नए संशोधित लिस्ट में भी क्वालिफाइड माने जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर पे लेवल पर जारी की जाएगी लिस्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अतिरिक्त कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रत्येक पे लेवल पर नोटिफाई की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया कि CEN RRC-01/2019 (लेवल -1) सिंगल स्टेज परीक्षा होगी. कोई दूसरा चरण सीबीटी नहीं होगा.
अप्रैल में जारी होंगे संशोधित रिजल्ट्स
RRB ने गुरुवार को जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा कि सभी पे लेवल पर संशोधित रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होंगे. वहीं, 2nd stage CBT के पे लेवल 6 के लिए मई में जारी होंगे. 2nd Stage CBT के दूसरे पे लेवल के लिए आवश्यक अंतराल दिया जाएगा. लेवल 1 के लिए भर्ती जुलाई में आयोजित होगी.
04:17 PM IST