RRB NTPC CBT 2 Exam: भारतीय रेलवे ने परीक्षा को लेकर शुरू की 65 स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट
RRB NTPC Exam 2022 Special Train List: देश के अलग-अलग राज्यों में 9 और 10 मई को यह एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.
देखें परीक्षा के लिए चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट.
देखें परीक्षा के लिए चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट.
RRB NTPC Exam 2022 Special Train List: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) परीक्षा का आयोजन इसी महीने देशभर में होना है. देश के अलग-अलग राज्यों में 9 और 10 मई को यह एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे ने एक प्रशंसनीय कदम उठाया है.
देशभर के परीक्षा केन्द्रों पर 9 और 10 मई को होने वाले इस एग्जाम में कई राज्यों से छात्र हिस्सा लेने आएंगे. उम्मीदवारों की सुविधा को देखते भारतीय रेलवे द्वारा 65 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है. इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें परीक्षा के लिए चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
-गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल
To facilitate ease of travel, more than 65 special trains will run across the country for the candidates appearing for RRB NTPC CBT-2 examination to be held on 9th and 10th May. pic.twitter.com/XB0Jc1NANJ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 6, 2022
ऐसे निकाल सकते हैं एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड पाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर, 'एनटीपीसी सीबीटी -2 चरण -1 एडमिट कार्ड' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करते ही सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपना एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड कर लें.
09:56 PM IST