रेलवे ने 35277 नॉन टेक्निकल पदों के लिए निकाली भर्ती, यहां है पूरी जानकारी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से विभिन्न रेलवे में 35277 पदों के लिए विभिन्न जोनल रेलवे और फैक्ट्रियों में आवेदन मांगे गए हैं. ये सभी पद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की पोस्टें हैं.
रेलवे ने नॉन टेक्निकल पदों के लिए निकालीं ढेरों नौकरियां (फाइल फोटो)
रेलवे ने नॉन टेक्निकल पदों के लिए निकालीं ढेरों नौकरियां (फाइल फोटो)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से विभिन्न रेलवे में 35277 पदों के लिए विभिन्न जोनल रेलवे और फैक्ट्रियों में आवेदन मांगे गए हैं. ये सभी पद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कटैगरी की पोस्टें हैं.
इन पदों पर होनी है भर्ती
पद 7th CPC के तहत श्रेणी पद
ट्रैफिक असिस्टेंट 4 88
गुड्स गार्ड 5 5748
सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क 5 5638
सीनियर क्लर्क व टाइपिस्ट 5 2873
जूनियर एकाउंट असिस्टेंट 5 3164
सीनियर टाइम कीपर 5 14
कॉमर्शियल ऐपरेंटिस 6 259
स्टेशन मास्टर 6 6865
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
- इन पदों पर आवेददन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च रात 23.59 बजे तक है.
- 05 अप्रैल फीस जमा करने की अंतिम तारीख है. फीस ऑनलाइन जमा होगा (फीस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से जमा होगी)
- 05 अप्रैत तक ही एसबीआई चालान व पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए भी फीस जमा हो सकती है.
- 12 अप्रैल को फार्म जमा करने की पूरी प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा.
- पहला कप्यूटर बेस टेस्ट जून से सितम्बर के बीच कराया जाएगा
इन पदों पर आवेदन के पहले सभी अभ्यार्थी वांछित योग्यता और मेडिकल पैमानों की अनिवार्यता को जांच लें. ये भर्ती अभियान RRB NTPC 2019 Recruitment drive के तहत चलाया गया है.
10:16 AM IST