कल से IRCTC चलाएगी ये रेलगाड़ी, जहां से गुजरे भगवान राम वहां से निकलेगी ये ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC की ओर से 14 नवंबर से श्री रामायण एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
कल से IRCTC चलाएगा ये खास गाड़ी (फाइल फाेटो)
कल से IRCTC चलाएगा ये खास गाड़ी (फाइल फाेटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC की ओर से 14 नवंबर से श्री रामायण एक्सप्रेस चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी भगवान राम के जीवन के जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों से होकर गुजरेगी. IRCTC की ओर से पेश किया गया यह टूर पैकेज कुल 16 दिनों का है. इस यात्रा पैकेज के दौरान स्पेशल ट्रेन से रामायण के सभी तीर्थ स्थलों पर जाया जा सकेगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री देश के साथ ही श्री लंका का भी भ्रमण कर सकेंगे. रेलवे की तरफ से घोषणा की गई थी कि जो यात्री श्रीलंका जाने के इच्छुक हैं उन्हें चेन्नई से कोलंबो का हवाई टिकट बुक कराना होगा.
इस टूर पैकेज में ये हैं फीचर
श्री रामायाण एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जरिए पेश किए जा रहे टूर पैकेज में अधिकतम 800 रेल यात्री यात्रा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के लिए रेलवे की ओर से प्रति व्यक्ति 15120 रुपये किराया लिया गया है. वहीं जो यात्री इस टूर पैकेज के तहत श्रीलंका की भी यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें अलग से शुल्क देना होगा. IRCTC की ओर से श्रीलंका टूर पैकेज की बुकिंग 36970 रुपये प्रति व्यक्ति के आधार पर की जा रही है. ये पैकेज 05 रात व 06 दिन का होगा. इस दौरान यात्रियों को श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो में रामायण काल से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी ये गाड़ी
नई दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली रामायण एक्सप्रेस अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम से होकर गुजरेगी.ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर होगा. यहां दर्शन करने के बाद पर्यटक ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम जाएगी.
04:18 PM IST