रेल यात्रियों के लिए मुश्किल भरा रहेगा दिन, ट्रैफिक ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित
भारतीय रेलवे ने 17 मार्च को मुम्बई में बोरीवली से गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच सुबह 10.35 बजे से शाम 3.35 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस दौरान यहां पर सिग्नलिंग, ट्रैक मेंटिनेंस व ओवरजेड इक्यूपमेंट का काम होना है.
रेलवे ने मुम्बई में कई जगहों पर लिया ट्रैफिक ब्लाॅक, रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे ने मुम्बई में कई जगहों पर लिया ट्रैफिक ब्लाॅक, रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने 17 मार्च को मुम्बई में बोरीवली से गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच सुबह 10.35 बजे से शाम 3.35 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस दौरान यहां पर सिग्नलिंग, ट्रैक मेंटिनेंस व ओवरजेड इक्यूपमेंट का काम होना है. इस ब्लॉक के चलते इस रूट से गुजरने वाली अप व डाउन दोनों रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी.
प्लेटफार्म किए गए बंद
बोरीवली रेलवे स्टेशन से गोरेगांव के बीच लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते बोरीवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1, 2, 3 व 4 से कोई भी रेलगाड़ी नहीं गुजरेगी. इस रेल सेक्शन पर किए जा रहे काम के चलते कई रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
A jumbo block will be taken from 10.35 hrs to 15.35 hrs on Up & Down slow lines on Sunday, 17 March,'19 between Borivali & Goregaon stns for maintenance of track,signaling & ohe.During the block,all Up & Down slow line trns will run on Up & Dn fast lines bet Borivali & Goregaon. pic.twitter.com/OvqfCx19aZ
— Western Railway (@WesternRly) March 15, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दादर स्टेशन पर बंद रहेगा प्लेटफार्म
दादर साउथ एमसीजीएम फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण 15 मार्च 2019 को पश्चिम रेलवे के अधिकारियों द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि प्लेटफार्म-1 पर रैम्प व प्लेटफार्म-2/3 पर सीढ़ी मरम्मत/सुदृढ़ीकरण हेतु 17 मार्च से 29 मार्च 2019 तक 13 दिनों के लिए बंद की जायेगी.
फुट ओवर ब्रिज रहेगा बंद
दादर साउथ MCGM FOB - इसी तरह प्लेटफार्म-1 का रैंप पुनर्निर्माण के लिए 90 दिनों अर्थात 17 मार्च से 16 जून, 2019 तक बंद रखा जायेगा. इस अवधि के दौरान यात्री इस दक्षिणी एफओबी का उपयोग पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत पार करने के लिए कर सकते हैं.
09:11 AM IST