Railway ने सीनियर सिटीजन के टिकट रियायत कैंसिल कर कमाए 1500 करोड़ रुपए, RTI से हुआ खुलासा
indian Railways: रेलवे ने कहा कि 20 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ सीनियर सिटीजन यात्रियों को रियायतें (concession) नहीं दीं.
मार्च 2020 से जिन रियायतों को रोक दिया गया था, वे आज तक कैंसिल हैं. (फोटो: पीटीआई)
मार्च 2020 से जिन रियायतों को रोक दिया गया था, वे आज तक कैंसिल हैं. (फोटो: पीटीआई)
Indian Railways: रेलवे ने मार्च 2020 से 2 साल में सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स से 1,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का अतिरिक्त रेवेन्यू अर्जित किया है. जब कोरोनोवायरस महामारी की शुरुआत के बाद सीनियर सिटीजन को टिकट पर दी जाने वाली रियायत निलंबित कर दी गई थी.
सूचना का अधिकार (RTI) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब से यह जानकारी मिली है. मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर द्वारा दाखिल आरटीआई के सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा कि 20 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ सीनियर सिटीजन यात्रियों को रियायतें (concession) नहीं दीं.
RTI से हुआ खुलासा
इनमें 60 साल से अधिक आयु के 4.46 करोड़ पुरुष, 58 से अधिक आयु की 2.84 करोड़ महिलाएं और 8,310 ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं. आरटीआई से मिले जवाब के अनुसार, इस अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से प्राप्त कुल राजस्व 3,464 करोड़ रुपये है, जिसमें रियायत के निलंबन के कारण अर्जित अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीनियर सिटीजन से कुल राजस्व में लिंगवार (Gender wise) राजस्व पर आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि पुरुष यात्रियों से 2,082 करोड़ रुपये, महिला यात्रियों से 1,381 करोड़ रुपये और ट्रांसजेंडर से 45.58 लाख रुपये राजस्व मिले. महिला सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स 50 प्रतिशत रियायत के लिए एलिजिबल होती हैं, जबकि पुरुष और ट्रांसजेंडर सभी वर्गों में 40 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं.
फिर उठ रही है रियायत की मांग
एक महिला के लिए रियायत का लाभ उठाने के लिए मिनिमम आयु सीमा 58 है, जबकि एक पुरुष के लिए यह 60 साल है. देश के कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के बाद मार्च 2020 से जिन रियायतों को रोक दिया गया था, वे आज तक कैंसिल हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया है कि उन्हें बरकरार नहीं रखा जा सकता है.
साल 2020 में और 2021 में कुछ समय तक ट्रेन सेवाएं कैंसिल रहीं, लेकिन अब सेवाओं के सामान्य होते ही रियायतों की मांग उठने लगी है. पिछले दो दशकों में रेलवे की रियायतें बहुत चर्चा का विषय रही हैं, जिसमें कई समितियों ने उन्हें वापस लेने की सिफारिश की है.
इसका नतीजा यह हुआ कि जुलाई 2016 में रेलवे ने बुजुर्गों के लिए रियायत को ऑप्शनल बना दिया. विभिन्न प्रकार के यात्रियों को दी जाने वाली लगभग 53 तरह की रियायतों के कारण रेलवे पर हर साल लगभग 2,000 करोड़ रुपये का भारी बोझ पड़ता है. वरिष्ठ नागरिक रियायत रेलवे द्वारा दी गई कुल छूट का लगभग 80 प्रतिशत है. इससे पहले रेलवे ने लोगों को अपने वरिष्ठ नागरिक रियायतों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी, लेकिन यह सफल नहीं हुआ.
दरअसल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक यात्रियों की ‘गिव इट अप’ योजना की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 4.41 करोड़ वरिष्ठ नागरिक यात्रियों में से 7.53 लाख (1.7 फीसदी) ने 50 फीसदी रियायत छोड़ने का विकल्प चुना और 10.9 लाख (2.47 फीसदी) ने 100 फीसदी रियायत छोड़ दी.
10:06 PM IST