रेल मंत्री ने लॉन्च किया दृष्टि डैश बोर्ड, आपको मिल सकेगी हर ट्रेन की रियल टाइम जानकारी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सेामवार को रेल दृष्टि डैश बोर्ड लॉन्च किया. इस डैशबोर्ड के जरिए रेलवे में देश भर में चल रहे रेलवे के सभी कार्यों पर नजर रखी जा सकेगी.
रेल मंत्री ने लॉन्च किया दृष्टि डैश बोर्ड, काफी काम का है ये बोर्ड (फाइल फोटो)
रेल मंत्री ने लॉन्च किया दृष्टि डैश बोर्ड, काफी काम का है ये बोर्ड (फाइल फोटो)
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सेामवार को रेल दृष्टि डैश बोर्ड लॉन्च किया. इस डैशबोर्ड के जरिए रेलवे में देश भर में चल रहे रेलवे के सभी कार्यों पर नजर रखी जा सकेगी. कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप से दृष्टि डैश बोर्ड को एक्सेस किया जा सकेगा. यहां पर भारतीय रेल के कई विभागों के कार्यो की स्थिति की रियल टाइम बेसिस पर जानकारी मिल सकेगी.
इस दृष्टि डैश बोर्ड पर यात्रियों की शिकायतों और उसके निवारण की जानकारी मिल सकेगी. रेलवे के इस डैशबोर्ड के जरिये ट्रेन के चलने की रियल टाइम जानकारी मिलेगी. इस बोर्ड के जरिए लोगों को कौन कौन सी नई ट्रेन की शुरुआत हुई है इसकी जानकारी भी मिलेगी.
रेलवे में देश भर में बहुत सारे काम चल रहे हैं, इन सभी कार्यों के ऊपर भारत की जनता की दृष्टि रहे, उसके लिये एक प्लेटफॉर्म Rail Drishti हम लांच कर रहे हैं : @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 25, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस डैशबोर्ड के जरिये पैसेंजर ये भी जान सकेंगे कि देश में किस स्टेशन पर किस तरह की सुविधा उपलब्ध है. इस साल कैपिटल इन्वेस्टमेंट के रूप में हमने देश मे 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Rail Land development Authority and Dharavi development अथॉरिटी के बीच में समझौता हुआ
इस समझौते के तहत रेलवे की अतिरिक्त 45 एकड़ जमीन धारावी डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी जाएगी. धारावी डेवलपमेंट अथॉरिटी इस जमीन पर redevelopment का काम करेगी.
रेल लैंड डेवलपमेंट अऑथोरिटी तथा धारावी रिडेवलपमेंट ऑथोरिटी एक समझौते पर पहुंचे है, जिसके तहत धारावी के पास लगभग 45 एकड़ रेलवे की सरप्लस जमीन को हम धारावी रिडेवलपमेंट ऑथोरिटी को 99 साल के लिये लीज पर देंगे : @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 25, 2019
रेलवे ने स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराने के लिए उठाए ये कदम
ट्रेन में मिलने वाले हर खाने के पैकेट पर बार कोर्ड और फ़ोन नंबर लिखा होगा
बार कोर्ड के जरिये आप लाइव देख सकेंगे कि किस तरह के किचन में तैयार किया गया है...वहां कितनी साफ सफाई है
अगर आप उस किचन से संतुष्ट नहीं हैं तो raildrishti.org.in पर शिकायत कर सकते हैं
03:28 PM IST