दिल्ली से U.P के इस शहर तक यात्रा होगी आसान, रेलवे शुरू करेगी खास सुविधा वाली पहली हमसफर ट्रेन
दिल्ली से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद तक की यात्रा आने वाले दिनों में और आसान हो जाएगी. रेलवे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इलाहाबादक के बीच एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन की सेवाओं को 13.09.19 से शुरू किया जाएगा.
रेलवे 10 सितम्बर से शुरू करेगा खास तरह की हमसफर एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
रेलवे 10 सितम्बर से शुरू करेगा खास तरह की हमसफर एक्सप्रेस (फाइल फोटो)