लंबी लाइन, धीमे इंटरनेट से मिलेगा छुटकारा, बोलकर होगी ट्रेन टिकट बुकिंग, आवाज से हो जाएगा पेमेंट
Railway Ticket Booking: रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कर दिया है. अब केवल आपकी आवाज से टिकट बुकिंग हो जाएगी. साथ ही पेमेंट भी बोलकर हो जाएगा.
Railway Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुकिंग अभी भी कई लोगों के लिए टेढ़ी खीर है. लेकिन, जल्द ही टिकटों के लिए लंबी लाइन या फिर ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त धीमे इंटरनेट से जल्द ही छुटकारा मिलने जा रहा है. रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कर दिया है. इसके बाद केवल कॉल से ही आप टिकट को बुक कर सकते हैं. यही नहीं आपकी आवाज से पेमेंट हो जाएगा. बुकिंग के साथ ही आप PNR स्टेट्स, कैंसिलेशन और बुकिंग हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं.
Railway Ticket Booking: कन्वर्सेशनल वॉयस पेमेंट सर्विस को किया है लॉन्च
रेलवे टिकट बुकिंग के लिए यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AskDISHA की मदद ले सकते हैं. IRCTC, NPCI और CoRover ने यूपीआई के लिए कन्वर्सेशनल वॉयस पेमेंट सर्विस को लॉन्च किया है. आप इसकी मदद से कॉल करके या फिर अपनी आवाज से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. साथ ही ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेमेंट गेटवे से जुड़ा हुआ है. ऐसे में केवल अपनी आवाज के जरिए यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर टाइप कर पेमेंट कर सकते हैं.
Railway Ticket Booking: ऐसे काम करता है कन्वर्सेशनल वॉयस पेमेंट सिस्टम
AI बेस्ड टिकट बुकिंग सर्विस में मोबाइल नंबर मिलते ही कन्वर्सेशनल वॉयस पेमेंट सिस्टम नंबर से जुड़ी UPI ID हासिल कर लेता है. वॉइस कमांड के जरिए आपकी डिफॉल्ट यूपीआई आईडी से टिकट के पेमेंट की रिक्वेस्ट शुरू हो जाएगी. पेमेंट पूरा होते ही आपके टिकट की बुकिंग हो जाएगी. पेमेंट सिक्योर रहे इसके लिए यूजर को एक टाइम लिमिट के अंदर अपना मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी अपडेट करने के भी सुविधा मिलेगी.
Railway Ticket Booking: AskDISHA की मदद से ऐसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AI की मदद से आप अपनी आवाज से टिकट बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC के मोबाइल ऐप पर आपको लॉग इन करना होगा. इसके बाद टाइप सेक्शन में आपको लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा. आप भाष चुनें और टाइप सेक्शन की राइट साइड वॉयस कमांड पर क्लिक करें. इसके बाद कहें- 'मुझे टिकट बुक करना है.' इसके बाद चैटबॉट आपसे सवाल पूछेगा कि आपको कौन से स्टेशन से टिकट चाहते हैं. इसके बाद उपलब्ध टिकट संख्या की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. इसके बाद अपना टिकट चुनें और यात्री की जानकारी भरें.
03:07 PM IST