विमान की तरह रेल के डिब्बों में भी नियंत्रित होगा हवा का दबाव, इस खास रूट पर चलेगी ये ट्रेन
उत्तर रेलवे बिलासपुर - मनाली - लेह रेल लाइन को बनाने का काम शुरू कर चुका है. रेलवे की ओर से इस रूट पर खास तरह के डिब्बों से बनी ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है.
बिलासपुर - लेह लाइन पर चलने वाली ट्रेन में होगी विमान जैसी सुविधा (फाइल फाेटो)
बिलासपुर - लेह लाइन पर चलने वाली ट्रेन में होगी विमान जैसी सुविधा (फाइल फाेटो)
उत्तर रेलवे बिलासपुर - मनाली - लेह रेल लाइन को बनाने का काम शुरू कर चुका है. वहीं इस रूट पर आए दिन बेहद खराब मौसम व ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से इस रूट पर खास तरह के डिब्बों से बनी ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. इस रूट पर हवाईजहाज की तरह डिब्बों के अदंर हवा का दबाव बना कर रखा जाएगा ताकि यात्रियों को सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो. अंग्रेजी के अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में इस बारे में जिक्र किया गया है.
तिब्बत में चलते हैं खास तरह के डिब्बे
दुनिया में अब तक सिर्फ चीन हवा का दबाव मेंटेन करने वाले डिब्बों का प्रयोग करता है. इस तरह के डिब्बों की ट्रेन चीन द्वारा क्विंगहाई - तिब्बत रेलवे लाइन पर चलया जाता है. चीन में जिन डिब्बों का प्रयोग किया जाता है उन्हें कनाडा की बमबाडियर कंपनी बनाती है. ये कंपनी छोटे जहाज भी बनाती है. ये छोटे जहाज खास इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि कम ऑक्सीजन वाली जगहों पर भी इनका आसानी से प्रयोग किया जा सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में ही बनाए जा सकते हैं ये खास तरह के कोच
भारतीय रेल को डिब्बे सप्लाई करने वाली चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के विस्तार का काम किया जा रहा है. इसी कंपनी ने आधुनिक सुविधाओं से लैस train 18 गाड़ी तैयार की है. ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि हवा के दबाव को मेंटेन करने वाले डिब्बे इसी फैक्ट्री में तैयार किए जाएं.
04:31 PM IST