अब Train के साथ चलेगा खास डिब्बा, 5 स्टार बेडरूम के साथ होगा अटैच्ड टॉयलेट
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है...अब उन्हें भी रेलवे सैलून में यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
जो सैलून अब तक रेल अधिकारियों के लिए इस्तेमाल होते हैं वे अब कामर्शियल होंगे. (फाइल फोटो)
जो सैलून अब तक रेल अधिकारियों के लिए इस्तेमाल होते हैं वे अब कामर्शियल होंगे. (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है...अब उन्हें भी रेलवे सैलून में यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी (IRCTC) को निर्देश दिए हैं कि जो सैलून अब तक रेल अधिकारियों के लिए इस्तेमाल होते हैं वे अब कामर्शियल होंगे. यानी आम लोगों को यह सेवा तो मिलेगी लेंगी उसके लिए शुल्क देना होगा.
खास तरह के डिब्बेे कहलाते हैं सैलून
हमारी सहयोगी वेबसाइट जीन्यूज की खबर के मुताबिक IRCTC ने सैलून की पहली सेवा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू की थी. दरअसल, रेलवे के अधिकारियों के लिए अंग्रेजों के जमाने से ही खास तरीके के कोच बनाए गए थे. इनमें ड्राइंग, डाइनिंग, किचन और दो बेडरूम होते हैं. इस तरह के खास डिब्बों को सैलून कहा जाता है. इसमें हर एक बेडरूम में अटैच्ड टॉयलेट-बाथरूम होते हैं. रेल लाइन पर यह चलते-फिरते लग्जरी होटल की तरह होते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों बनाए गए थे सैलून
मार्च में आईआरसीटीसी ने भारत का पहला एयर कंडिशनर सैलून खोला था. शुरुआती दिनों में ये बस रेलवे अधिकारियों के लिए ही था. ऐसे सैलून में आप दो परिवार के साथ रह सकते हैं. रेलवे के पास 336 ऐसे सैलून हैं, जिसमें 62 में एयर कंडीशनड है. अंग्रेजों के जमाने में जब देश के दूरदराज के इलाको में रेल लाइन बिछाई जा रही थी, और वहां ठहरने का समुचित इंतजाम नहीं होता था, तो इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे में सैलून का इंतजाम किया गया.
डीआरएम और एडीआरएम के लिए होता है सैलून
आजादी के बाद यह व्यवस्था उसी तरह से जारी है. देश भर में सभी रेलवे डिवीजनों में डीआरएम और एडीआरएम के लिए सैलून की व्यवस्था रहती है. रेल मंत्री बनने के बाद पीयूष गोयल ने सैलून की पॉलिसी में सुधार किया गया और कहा कि जरूरी होने पर ही सैलून का इस्तेमाल किया जाए. साथ ही खाली खड़े रेलवे सैलून को आम यात्रियों को देने की नीति भी बनाई जाए.
08:32 AM IST