Railway में प्राइवेट सेक्टर के रिसर्च को बढ़ावा देगी सरकार, अगले सात-आठ दिनों में आएगी पॉलिसी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को कहा कि प्राइवेट सेक्टर के रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) को रेलवे बजट का प्रमुख हिस्सा बनाने के लिए भारतीय रेल (indian railways) अगले सात से आठ दिनों में एक नीति लेकर आएगी.
रेलवे (Railway) में सरकार प्राइवेट सेक्टर के रिसर्च को बढ़ावा देगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को कहा कि प्राइवेट सेक्टर के रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) को रेलवे बजट का प्रमुख हिस्सा बनाने के लिए भारतीय रेल (indian railways) अगले सात से आठ दिनों में एक नीति लेकर आएगी.
सभी क्षेत्रों के लिए यह कदम उठाना है जरूरी
पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेल मंत्री (Railway Minister) ने टेक्नोलॉजी युक्त विकास पर बजट बाद वेबिनार के समापन सत्र में कहा कि रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र (Defense and Space Sector) में निजी क्षेत्र के अनुसंधान और विकास पहले ही खोल दिया गया है. इसी तरह, सभी क्षेत्रों के लिए यह कदम उठाए जाने की जरूरत है.
पॉलिसी रेलवे के आरएंडडी बजट का हिस्सा बनेगा
खबर के मुताबिक, वैष्णव ने कहा कि हम जल्द ही रेलवे (indian railways) में कुछ शुरू कर रहे हैं. अगले सात से आठ दिनों में हम एक नई नीति लाएंगे. इस नई नीति में निजी क्षेत्र का अनुसंधान और विकास रेलवे के आरएंडडी बजट का एक अभिन्न अंग या प्रमुख हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगे चलकर रेलवे का आरएंडडी बजट का 90 प्रतिशत निजी क्षेत्र में होगा, जबकि वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र में यह 100 प्रतिशत है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Telecommunications and Information Technology) की भी जिम्मेदारी संभालने वाले वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इस दौरान स्पेक्ट्रम प्रबंधन पर उद्योग के सुझावों की सराहना भी की और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री से कदम उठाने का आह्वान किया.
08:50 PM IST