पत्नी के टिकट पर कम उम्र की महिला के साथ सफर कर रहे थे TMC विधायक, TTE ने पकड़ा तो देने लगे जान से मारने की धमकी
Railway Complaint Against TMC MLA: रेलवे ने पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से टीएमसी विधायक के खिलाफ राज्यपाल और विधान सभा स्पीकर को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे के इस टीटीई को विधायक की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है.
Railway Complaint Against TMC MLA: भारतीय रेलवे से जुड़ा बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से एक टीएमसी विधायक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक, TMC विधायक ने एक टीटीई को जान से मारने की धमकी दी है. उक्त टीटीई के द्वारा एक लिखित शिकायत का लेटर भी सामने आया है, जहां उन्होंने ईस्टर्न रेलवे, मालदा के सीनियर डीसीएम को मामले की पूरी जानकारी दी है.
बता दें कि रेलवे ने पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से टीएमसी विधायक के खिलाफ राज्यपाल और विधान सभा स्पीकर को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे के इस टीटीई को विधायक की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है.
क्या है मामला?
गोरतलब है कि नबाग्राम विधान सभा से टीएमसी विधायक कनाई चंद्र मंडल ने सोमवार को ट्रेन नंबर 13266 (मालदा से हावड़ा) इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करते वक्त यात्रियों और टीटी के साथ हंगामा किया था. विधायक ट्रेन में अपनी पत्नी के नाम से इश्यू टिकट पर एक दूसरी कम की महिला के साथ सफर कर रहे थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीएमसी विधायक ट्रेन में कोच संख्या C-1 से सफर कर रहे थे. TTE ने टिकट चेकिंग के दौरान देखा कि उनकी धर्मपत्नी की उम्र ज्यादा है, जबकि विधायक के साथ जो महिला सफर कर रही है, उनकी उम्र कम है.
विधायक ने दी जान से मारने की धमकी
TTE ने चेकिंग के दौरान जब महिला से आईकार्ड मांगा तो विधायक हंगामा करने लगा और टीटीई को अगले दो दिन में जान से मरवा देने की धमकी देने लगा. हालांकि, बाद में टीटीई ने विधायक के साथ सफर कर रही महिला को जुर्माना लगाकर नया टिकट बनाकर दिया. टीटीई ने सीनियर अधिकारियों से इस घटना की लिखित शिकायत की है और रेलवे ने इस मामले को राज्यपाल और विधानसभी स्पीकर के सामने उठाया है.
03:45 PM IST