Rail Budget 2023-24: रेलवे के डेवलपमेंट में किस काम के लिए कितने रुपये खर्च करेगी सरकार, यहां जानिए पूरी डीटेल्स
Rail Budget 2023-24: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में देश का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे (Indian Railways) के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की.
Rail Budget 2023-24: रेलवे के डेवलपमेंट में किस काम के लिए कितने रुपये खर्च करेगी सरकार, यहां जानिए पूरी डीटेल्स (PTI)
Rail Budget 2023-24: रेलवे के डेवलपमेंट में किस काम के लिए कितने रुपये खर्च करेगी सरकार, यहां जानिए पूरी डीटेल्स (PTI)
Rail Budget 2023-24: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में देश का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे (Indian Railways) के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. संसद में बजट पेश किए जाने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishanaw) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बजट के लिहाज से रेलवे के पूरे प्लान की जानकारी दी. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अलग-अलग कामों के लिए खर्च की जाने वाली रकम की भी जानकारी शेयर की है.
ट्रैक रिन्यूअल के लिए 17,296 करोड़ रुपये
रेल मंत्रालय ने बताया कि अमृतकाल के पहले बजट में रेलवे के ट्रैक रिन्यूअल के लिए 17,296 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की गई है. इन पैसों से भारतीय रेल अपने नेटवर्क में इस्तेमाल की जा रही पुरानी पटरियों को बदलकर नई पटरियां बिछाएगी.
रोलिंग स्टॉक प्रोडक्शन के लिए 51,510 करोड़ रुपये
रोलिंग स्टॉक प्रोडक्शन के लिए 51,510 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन पैसों से भारतीय रेल लोकोमोटिव, यात्री कोच और अन्य रोलिंग स्टॉक का निर्माण करेगी.
नई लाइन बिछाने के लिए खर्च किए जाएंगे 39,660 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने भारतीय रेल के लिए जो बजट जारी किया है उनमें से 39,660 करोड़ रुपये नई रेल लाइन को बिछाने में खर्च किया जाएगा. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि देश में नई रेल लाइन को लेकर भी बड़े स्तर पर काम होगा.
ब्रिज बनाने के लिए कुल 9255 करोड़ रुपये आवंटित
रेल ओवर ब्रिज (ROB) और रेल अंडर ब्रिज (RUB) के लिए 8000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. भारतीय रेल इन पैसों से ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण करेगी. इसके अलावा दूसरे ब्रिज के लिए भी 1255 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यानी अलग-अलग ब्रिज के निर्माण के लिए कुल 9255 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
लाइन डबल करने के लिए खर्च होंगे 30,749 करोड़ रुपये
रेल मंत्रालय ने बताया कि सरकार द्वारा आवंटित की गई 2.40 लाख करोड़ रुपये में से 30,749 करोड़ रुपये रेल लाइन की डबलिंग के लिए खर्च किए जाएंगे. बताते चलें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सिंगल लाइन वाले रेल रूट को तेजी से डबल लाइन में बदला जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने रेलवे लाइन के दोहरीकरण को गति देने के लिए मोटी रकम आवंटित की है.
गेज बदलने के लिए 4600 करोड़ रुपये का आवंटन
भारत में अभी भी कई जगहों पर पुरानी लाइन जैसे नैरो गेज और मीटर गेज बिछी हुई हैं. सरकार ने इन गेज को दूसरे गेज में बदलने के लिए 4600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
03:15 PM IST