PM Modi ने ओडिशा की पहली Vande Bharat Express को किया रवाना, हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Puri Howrah Vande Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Puri Howrah Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पुरी से हावड़ा के बीच 500 किमी की दूरी करीब साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी. पीएम मोदी ने इसके साथ ही 8000 करोड़ रुपये से अधिक प्रोजेक्ट्स को भी ओडिशा के विकास के लिए समर्पित किया.
पुरी-हावड़ा वंदे भारत का पूरा शेड्यूल
ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) हावड़ा से पुरी के बीच (गाड़ी संख्या- 22895) सुबह 6.10 बजे हावड़ा से निकलकर दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1.50 बजे पुरी से निकलकर शाम 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
Hon'ble PM Shri @narendramodi flagged off Odisha's first #VandeBharatExpress for Puri-Kolkata (Howrah) and also inaugurated, dedicated & laid foundation stone for various rail infra projects today via video conferencing.#RailInfra4Odisha pic.twitter.com/26k2AVVqZQ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 18, 2023
TRENDING NOW
ये गाड़ी हफ्ते में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) पुरी से हावड़ा के बीच चलेगी. ये गाड़ी पुरी से हावड़ा के बीच खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रूकेगी.
8,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को किया लॉन्च पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखा. इसके साथ ही पीएम ने ओडिशा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण और संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया.
PM Modi ने इसके अलावा वह अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जामगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झारतरभा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST