ओडिशा में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी, इन योजनाओं का शिलान्यास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेंगी.
ओडिशा में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी, इन योजनाओं का शिलान्यास
ओडिशा में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी, इन योजनाओं का शिलान्यास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी. इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगी.
#WATCH मयूरभंज, बादामपहाड़ (ओडिशा): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 3 नई ट्रेनों (बादामपहाड़-टाटानगर मेमू, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाएंगी और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी। जिसके… pic.twitter.com/Hms1gsxBJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने कहा, "आज राष्ट्रपति महोदया 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आ रही हैं और वह हमारे साथ ट्रेन में यात्रा करेंगी इसलिए यह एक बड़ा अवसर है... तीन ट्रेनें हैं: बादामपहाड़-टाटानगर मेमू,बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस. इससे इस क्षेत्र के लोगों के लिए कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. राष्ट्रपति बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस में यात्रा करेंगी. उनके साथ यात्रा करने के लिए सब लोग काफी उत्साहित हैं.
#WATCH मयूरभंज, बादामपहाड़ (ओडिशा):आदित्य चौधरी, सीपीआरओ, दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा, "आज राष्ट्रपति महोदया 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आ रही हैं और वह हमारे साथ ट्रेन में यात्रा करेंगी इसलिए यह एक बड़ा अवसर है... तीन ट्रेनें हैं: बादामपहाड़-टाटानगर… https://t.co/Ht8BUEd9SP pic.twitter.com/cxFxfzLOvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
इन ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी
08147-08148 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू 18049-18050, शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 18051-18052 बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस राष्ट्रपति 200 स्कूली छात्रों के साथ करेंगी सफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद राष्ट्रपति बादामपहाड़ शालीमार एक्सप्रेस में सवार होंगी और 200 स्कूली छात्रों के साथ रायरंगपुर तक 32 किमी की यात्रा करेंगी. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति विशेष राष्ट्रपति ट्रेन के बजाय सामान्य एसी ट्रेन में यात्रा करेंगी. ये ट्रेन ओडिशा के खनिज समृद्ध क्षेत्रों, झारखंड के औद्योगिक क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और पश्चिम बंगाल राज्य के साथ तेजी से कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगी. आसपास के क्षेत्रों के लोग भी कोलकाता जाने के लिए इस ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
TRENDING NOW
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए नहीं होगी टिकट की किल्लत, 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
आदिवासी पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस ट्रेन के शुरु होने से बादामपहाड़/रायरंगपुर क्षेत्र के छात्रों और नौकरी के इच्छुक लोगों को पश्चिम बंगाल के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और ऑफिस जाने में काफी आसानी हो जाएगी. बेहतर कनेक्टिविटी से ओडिशा के मयूरभंज जिले की वृद्धि और विकास को बढ़ावा मिलेगा. ये ट्रेनें - शालीमार-बादामपहाड़ और बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें और बादामपहाड़ और टाटानगर के बीच एक मेमू - "आदिवासी क्षेत्रों को बड़े शहरों से जोड़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य देखभाल और आदिवासी पर्यटन तक पहुंच को भारी बढ़ावा देगी.
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेंगी
रेलवे अधिकारी ने कहा- शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास शालीमार को ओडिशा के बादामपहाड़ से जोड़ने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन होगी. दूसरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बादामपहाड़ के खनिज समृद्ध क्षेत्रों को भारत के इस्पात शहर राउरकेला से जोड़ेगी. तीसरी ट्रेन - टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू - दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
09:29 AM IST