PM नरेंद्र मोदी कल करेंगे इस ट्रेन की शुरुआत, रेल यात्रियों को होगी सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 04 मार्च को एक हमसफर रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे. यह रेलगाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से जामनगर से बांद्रा के बीच चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी को चलाए जाने से स्वराष्ट्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 04 मार्च को एक हमसफर रेलगाड़ी का शुभारंभ करेंगे. यह रेलगाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से जामनगर से बांद्रा के बीच चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी को चलाए जाने से स्वराष्ट्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. विशेष तौर पर गुजरात स्थित द्वारका धूमने जाने वाले पर्यटकों को इस गाड़ी के चलने से काफी सहूलियत होगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी ये रेलगाड़ी
रेलवे की ओर से शुरु की जा रही 02924 जामनगर - बांद्रा हमसफर रेलगाड़ी का उद्घाटन 04 मार्च को PM नरेंद्र मोदी जामनगर से झंडी दिखा कर करेंगे. ये गाड़ी इस स्टेशन से 12.30 बजे दोपहर चलेगी. वहीं अगले दिन सुबह 4.10 बजे यसह रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनल पर पहुंचेगी.
सामान्य दिनों में यह होगा शिड्यूल
यह हमसफर रेलगाड़ी सामान्य दिनों में हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. अगले दिन दोपहर लगभग 2.35 बजे यह गाड़ी जामनगर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी जामनगर से हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रात 8.00 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 10.20 बजे यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस गाड़ी की सामान्य सेवाएं बांद्रा टर्मिनस से 06 मार्च व जामनगर से 07 मार्च से शुरू होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WR to introduce a new Humsafar train between Jamnagar & Bandra Terminus for the benefit & convenience of the people, specially of Saurashtra region. It will be flagged off by PM Shri Narendra Modi from Jamnagar on 4th March, 2019. pic.twitter.com/xMMdIAJkGl
— Western Railway (@WesternRly) March 3, 2019
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
बांद्रा - जामनगर हमसफर एक्सप्रेस रास्ते में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विरमगम, सुरेंद्रनगर, राजकोट व हापा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
03:56 PM IST