Vande Bharat Trains: दो वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए रूट्स और टाइमिंग्स
Gorakhpur, Lucknow, Jodhpur-Ahmedabad Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर- लखनऊ, जोधपुर अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कर दिया है.
Gorakhpur Lucknow, Jodhpur-Ahmedabad Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन 448 किमी की दूरी को मात्र छह घंटे में पूरी कर लेगी. इसके अलावा गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई है.
Gorakhpur Lucknow, Jodhpur-Ahmedabad Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने बताया वरदान
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा, 'वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यवर्ग को नई उड़ान दी है. ये एक वरदान है, इसमें कई बेहतरीन सुविधाएं है. देश के कई नेता मुझे पत्र लिख रहे हैं कि उनके क्षेत्र में भी वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाए. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस बाबा गोरखनाथ की नगरी को भगवान राम की अयोध्या, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर, और नवाबों के शहर लखनऊ से जोड़ेगी.'
#WATCH | PM Modi flags off Vande Bharat Express in UP's Gorakhpur pic.twitter.com/RtUIX21vMK
— ANI (@ANI) July 7, 2023
Gorakhpur Lucknow, Jodhpur-Ahmedabad Vande Bharat Train: ट्रेन में होंगे आठ कोच
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे. इनमें सात एयर कंडिशनर कोच और एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच हैं.वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ महज साढ़े चार घंटे में पहुंचा देगी. ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से शाम 3.30 बजे रवाना होगी. ये रात 8.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी जंक्शन रुकेगी. गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Gorakhpur Lucknow, Jodhpur-Ahmedabad Vande Bharat Train: जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत ट्रेन
जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त सीएम अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र भी वर्चुअल रूप से जुड़े. ये वंदे भारत ट्रेन जोधपुरी से अहमदाबाद की दूरी महज छह घंटे 10 मिनट पर पूरी कर लेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सभी छह दिन चलेगी. ये जोधपुर से सुबह 5.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.05 बजे गुजरात के साबरमती में पहुंच जाएगी. रास्ते में ये मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महसाणा रुकेगी.
06:39 PM IST