भारतीय रेलवे में 166 सालों में पहली बार इस साल हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Jan 05, 2020 06:28 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इतिहास में 166 सालों के बाद पहली बार पूरे वित्तीय वर्ष में रेल हादसे में एक भी व्यक्ति को जान नहीं गवांनी पड़ी. रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है वहीं दूसरी तरत सुरक्षित रेल सफर को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
1/5
रेलवे ने सेफ्टी फस्ट (Safety First) नाम से अभियान शुरू किया है.
2/5
पटरी पार करने पर रेलवे एक्ट के तहत जेल और जुर्माने का प्रावधान है
TRENDING NOW
3/5
ट्रेन की छत पर यात्रा करना भी अपराध है
4/5
रेलवे परिसर में अवैध सामान बेचने पर जुर्माना लगाया जाएगा
5/5