गणतंत्र दिवस पर कई ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित, रेलवे ने दी ये जानकारी
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Jan 25, 2020 02:12 PM IST
गणतंत्र दिवस की परेड को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ खास इंतजाम किए हैं. 26.01.2020 को गणतंत्र दिवस परेड के कारण तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए ट्रेनों का आना और जाना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इससे कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ा है.
1/5
26-01-2020 कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
2/5
26 जनवरी को इन ट्रेनों का रूट बदला
64434 दिल्ली जं0-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी दिल्ली जं0- नई दिल्ली-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 64012 शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल EMU को पटेल नगर, दिल्ली सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन से पलवल होकर चलाया जायेगा. 12313 सियालदह–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को, यदि जरूरी हुआ तो पुरानी दिल्ली होकर चलाया जायेगा.
TRENDING NOW
3/5
ये ट्रेनें भी बदले रूट से चलेंगी
64428 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन होकर चलाया जायेगा. 64901 कोसीकलां-गाजियाबाद ईएमयू को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा. ट्रेन नम्बर 20817 और 22811 को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली जंग्शन होकर चलाया जाएगा. 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली जंग्शन होकर चलाया जाएगा.
4/5
26-01-2020 को परेड जब तक गुजर नहीं जाती तब तक ट्रेनों को रोका जाएगा
5/5