Maharajas' Express के यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, IRCTC ने किए ये ऐलान
Written By: विवेक तिवारी
Sun, May 31, 2020 06:58 PM IST
कोरोना महामारी के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की लग्जीरियस ट्रेन Maharajas' Express के पिछले 4 ट्रिप कैंसिल किए गए है. वहीं IRCTC की ओर से महाराजा एक्सप्रेस में बुकिंग करा चुके यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अपनी यात्रा को अगले सीजन (next seasons: 2020-21 and 2021-22) के लिए रीशिड्यूल करने का विकल्प दिया है.
1/5
IRCTC ने सुविधा दी है कि यात्री टिकट कैंसिल करा कर रिफंड मांग सकते हैं.
2/5
महाराजा एक्सप्रेस हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच चलाई जाती है.
TRENDING NOW
3/5
सीजन 2020-21 के लिए बुकिंग कराने वालों को दी गई ये राहत
यात्री चाहें तो ट्रेन चलने के 45 दिनों के पहले यात्रियों का नाम बदलवा सकते हैं. इसके लिए बुकिंग कराने वाले यात्री को सीधे मेल करना होगा और नाम बदलवाने का कारण और कौन यात्रा करेगा इसकी जानकारी देनी होगी. सीजन 2020-21 के बीच दो बार नाम बदलने की अनुमति होगी. यात्री को maharajas@irctc.com मेल आई पर मेल भेजना होगा.
4/5