महाकाल एक्सप्रेस में एक सीट भगवान 'शिव' के लिए रही बुक, आप भी कर सकते हैं दर्शन
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Feb 17, 2020 05:57 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन Kashi Mahakal Express का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी में 16.02.2020 को वीडियो लिंक के जरिए किया. काशी - महाकाल एक्सप्रेस (Kashi-Mahakal Express) के उद्धाटन के दौरान कोच नम्बर B4 में सीट नम्बर 64 को महाकाल के लिए बुक किया गया. इस सीट को मंदिर की सजाया गय. भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सीट पर इस तरह से मंदिर सजाया गया हो.
1/5
सिर्फ उद्घाटन के दिन के लिए बनाया गया था मंदिर
2/5
IRCTC इस ट्रेन की मॉनिटरिंग लगातार करेगा.
ये ट्रेन को वाराणसी (Varanashi) और इंदौर (Indore) के बीच तीसरी कॉरपोरेट यानि Private ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन का नाम होगा. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी. इस ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इस ट्रेन में सभी डिब्बे 3AC श्रेणी के लगाए गए हैं. इस ट्रेन में हर डिब्बे में सीसीटीवी लगे हुए हैं. IRCTC इस ट्रेन की मॉनिटरिंग लगातार करेगा. इस ट्रेन में डिब्बों में स्कीन लगी हुई है जिनमें बताया जाएगा कि ट्रेन कहां पहुंची है और अगरा स्टेशन कौन सा आने वाला है. सीटों के साथ रीडिंग लाइट्स लगी हुई हैं. साइड की सीटों को और अरामदायक बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में आने वाले यात्रियों का स्वागत ट्रेन के बाहर पारंपरिक ड्रेस में खड़े लोग करेंगे.
TRENDING NOW
3/5
पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी
वाराणसी से इंदौरा जाने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस (Kashi-Mahakal Express) ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों- वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी. ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. यह देश में पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी. IRCTC की ओर से अब तक चलाई जा रही दोनों तेजस (Tejas) ट्रेनें चेयरकार हैं. जबिक काशी- महाकाल एक्सप्रेस में रात में सोने के लिए बर्थ लगाई गई है.
4/5
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूलKashi Mahakal Express एक्सप्रेस रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन 82403/82404 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी (वाया सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल) और सप्ताह में एक दिन 82401/82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी (वाया जंघई - इलाहाबाद -कानपुर सेंट्रल) के बीच चलेगी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली 82401 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा दिनांक 20.02.2020 से वाराणसी से शुरू होगी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली 82401 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 20.02.2020 हर मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 02.45 बजे वाराणसी से चलेगी और अगले दिन सुबह 09.40 बजे इंदौर पहुंचेगी.वापसी में, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 82402 इंदौर-वाराणसी की रेगुलर सर्विस दिनांक 21.02.2020 से इंदौर से शुरू होगी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली 82402 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10.55 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन सुबह 06.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
5/5