जयपुर का ये शख्स बुलेट ट्रेन चलाने में करेगा मदद, खास इसके लिए जापान से लौटेगा अपने देश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 04, 2019 02:10 PM IST
देश में जयपुर के रहने वाले निखिल बुगालिया पिछले 04 सालों से जापान में पढ़ाई कर रहे हैं. टोकियो विश्वविद्यालय से वो PHD कर रहे हैं. उनकी पीएचडी का विषय है कि बुलेट ट्रेन को किस तरह से सुरक्षित तरीके से चलाया जा सकता है. उन्होंने अपनी मास्टर्स डिग्री भी इसी विश्वविद्यालय से हासिल की है. बुगालिया जल्द ही भारत लौट कर देश में बुलेट ट्रेन के सुरक्षित परिचालन में मदद करेंगे.
1/4
भारत में बुलेट ट्रेन के परिचालन के लिए NHSRCL का गठन किया गया है
2/4
बुलेट ट्रेन को जापान के नागरिक राष्ट्र की संपत्ति मानते हैं
TRENDING NOW
3/4